क्षेत्रीय
15-Oct-2020

1. जबलपुर शोभापुर रोड पर आटो चालक अजीत विश्वकर्मा को तालिबानी सजा देने वाले कुख्यात बदमाश अभिषेक उर्फ गुड़ी दुबे व चंदनसिंह को पकडने के लिए जबपलुर पुलिस की टीम कई जगह दबिश दे रही है, पुलिस ने जबलपुर सहित आसपास के तीन जिलों में छापेमारी की है. हालांकि पुलिस ने कुख्यात बदमाशों के दो साथियों को हिरासत में लेकर उनका जुलूस निकाल दिया है शोभापुर रोड पर आटो चालक अजीत विश्वकर्मा को पीटने का आरोप है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। 2. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का एक आदेश उनके ही कार्यालय के क्लर्कों को इतना नागवार गुुजरा कि उन्होंने काम का बहिष्कार किया। इतना ही नहीं कार्यालयों में ताले लगाने के बाद सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया से तीखी बातचीत भी की। यह मामला नियमित और संविदा कर्मियों के अधिकार को लेकर है। बीते दिन सीएमएचओ द्वारा जिला समन्वयक टीबी सुनील शर्मा को कार्यालय कार्य के सपोर्टिव सुपरवीजन और मॉनीटरिंग का दायित्व सौंपा गया, कार्यालय के क्लर्क इसके विरोध में थे। असहाय सीएमएचओ ने विरोध को देखते हुए अपने आदेश में बदलाव कर पूर्व सीएमएचओ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मनीष मिश्रा को सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग व प्रशासकीय फाइलों का काम सौंपा है। 3. जिले में कोरोना संक्रमण कमजोर होने से नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पिछले चार दिनों से 100 से कम नए मरीज मिलने का सिलसिला बुधवार को भी बना रहा। बुधवार को 69 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि दो मौतें कोरोना के खाते में और दर्ज हुईं। ये 69 पॉजिटिव 1560 सैंपलों की रिपोर्ट में मिले हैं। बीते 24 घंटों में 94 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया। रिकवरी रेट 91 प्रतिशत के करीब पहुंचा है, वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 869 रह गई है। कोविड वार्डों में सफाई की 1 मिनट की रिकॉर्डिंग प्रतिदिन भेजी जाए 4. मेडिकल कॉलेज सहित संभाग के अन्य जिलों में स्थित शासकीय अस्पतालों में जहाँ कोविड वार्ड बनाए गए हैं वहाँ की सफाई और चिकित्सा व्यवस्था पर अब संभागायुक्त सीधे नजर रखेंगे। इसके लिए संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर ने बुधवार को संभाग के सभी कलेक्टर व मेडिकल कॉलेज के डीन से वीडियो कॉन्फं्रेसिंग में चर्चा के दौरान निर्देश दिए कि प्रतिदिन लगभग 1 मिनट की वीडियो शूटिंग कमिश्नर कार्यालय भेजी जाए, जिससे वार्ड की सफाई व्यवस्था, बाथरूम की सफाई, बिस्तर व्यवस्था, मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टाफ के बैठने आदि की व्यवस्था को देखा जा सके और इस माध्यम से चिकित्सीय व्यवस्था में आवश्यक सुधार किया जा सके। 5. संयुक्त संचालक के प्रभार में रहीं एक पूर्व महिला डीईओ कामायनी कश्यप को एक स्कूल को 5 साल की मान्यता देना भारी पड़ गया। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब दो स्कूलों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके अपने लिए भी 5-5 साल की अवधि के लिए मान्यता पाने की राहत चाही थी। हाईकोर्ट द्वारा अपनाए गए कड़े रुख के बाद लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने इस मामले पर कोर्ट में जवाब दाखिल कराने के निर्देश संबंधितों को जारी किए हैं।दरअसल, सूर्योदय स्कूल और विनायक शिक्षा समिति ने वर्ष 2018 में याचिका दायर कर कहा था कि किसी भी स्कूल को सिर्फ दो साल की मान्यता दी जाती है। 6. जबलपुर स्थित सूजी मोहल्ला में उस वक्त चीख पुकार व अफरातफरी मच गई, जब एक बंद मकान में धमाके के साथ गैस वेल्डिंग के सिलेंडर फटे, सिलेंडर फटने से जहां घर की छत उड़ गई, वहीं मकान में लगी भीषण आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगी. खबर मिलते ही दमकल की गाडियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया, इस बीच आसपास के लोग घरों को खाली करके बाहर आ गए थे. सूजी मोहल्ला क्षेत्र में शाम 4 बजे के लगभग एक घर की पहली मंजिल में रखे वेल्डिंग करने वाले गैस सिलेंडर धमाके के साथ फटने लगे, एक के बाद एक फटे गैस सिलेंडर से जहां घर की छत उड़ गई, वहीं घर में आग लग गई, जिसने कुछ ही पल में विकराल रुप धारण कर लिया, आग की लपटें आसमान की ओर उठती दिखाई देने लगी. 7. जबलपुर भारतीय जनता अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा आज रांझी दर्शन सिंह तिराहा मैं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया भाजपा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के समर्थन में जिसमें कांग्रेस नेता द्वारा गरीब भूखा नंगा जैसे शब्दों का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के लिए शब्दों का इस्तेमाल किया गया था जब के विरोध में प्रदेश भर में जगह जगह विरोध और पुतला दहन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज रांझी दर्शन सिंह तिराहा मैं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया गया जिसमें मौके पर उपस्थित दामोदर सोनी निशांत झारिया पप्पू सोनकर प्रमोद चोटेले दशरथ पटेल सोना चोधरी और संतोषी ठाकुर एवम् सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 8. जबलपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की।उन्होंने हाथरस यू पी में पीडि़ता की भाभी बनकर पहुँची डॉ राजकुमारी बंसल को मेडिकल कालेज से निलंबित करने की मांग की है। 24 घंटे का आश्वासन मिलने पर कहा कि मांग पूरी नही हुई तो मेडिकल में तालाबंदी करेंगे। विश्व हिन्दू परिषद ने कहा कि डॉक्टर का नक्सली कनेक्शन है और वे विवादित संगठन जमात ए इस्लामी से भी मिली हुई है। कमिश्नर से मिलने की जिद कर रहे कार्यकर्ता धरने में बैठे। मौके पर आए कमिश्नर ने कहा कि शीघ्र ही कारवाई किये जाने का आश्वासन दिया। 9 1. रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए इस बार भारी मारामारी दिखी। कई सालों बाद परंपरागत विषयों में भी सीटे फुल हुई हैं। अभी तक 2500 से ज्यादा विद्यार्थी प्रवेश ले चुके हैं। अधिकांश विभागों में सीटें फुल हो चुकी हैं। इसके बावजूद विद्यार्थी अतिरिक्त सीट बढ़ाकर प्रवेश देने की मांग कर रहे हैं। खासबात ये है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में परंपरागत विषयों में ही सबसे ज्यादा विद्यार्थियों का रुझान नजर आया। जो आधुनिक पाठ्यक्रम हैं उनमें अपेक्षाकृत कम संख्या में प्रवेश हुआ है। 10 4. उपचुनाव में जीत को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में बयान बाजी का दौर जारी है. राजनीतिक नेता लगातार अपने-अपने जीत के दावे कर एक दूसरे पर आरोप लगाने में नहीं चूक रहे है. इसी क्रम में उपचुनाव में प्रचार प्रसार को लेकर सांसद राकेश सिंह का बड़ा बयान सामने आया है.राकेश सिंह ने कहा कि प्रियंका और राहुल गांधी के उपचुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए आने का फायदा भाजपा को मिलेगा. पूर्व में भी वह जब आए तो इसका फायदा भाजपा को मिला. इस बार भी राहुल गांधी को मध्यप्रदेश आना चाहिए. भाजपा उनका स्वागत करती है. 11 वर्ष 2000 में कुल स्वच्छ पर्यावरण उपकरण राशि राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण निधि हत्या की गई है। राशि तथा अन्य उद्देश्यों के लिए उपयोग में की गई राशि का वर्ष पर खर्च किया गया है। उक्ताशय का आरोप नागरिक उपभोक्ता मंच के मनीष शर्मा ने लगाया है।


खबरें और भी हैं