मनोरंजन
22-Feb-2022

बिकिनी पहन पानी में लगाई आग हॉलीवुड की रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां फैंस के होश उड़ाने में कभी कमी नहीं छोड़ती हैं. इस बार किम कर्दाशियां ने अपनी कुछ बेमिसाल और सेक्सी फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज में वह रात के समय स्विमिंग पूल में समय बिताती नजर आ रही है। किम ने ब्लैक कलर की लेदर बिकिनी को पहना हुआ। ग्लैमर की दुनिया से किया तौबा बिग बॉस 11 फेम महजबी सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि अब से वो हमेशा हिजाब में ही रहेंगी। महजबी ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं 2 साल से बहुत परेशान थी, मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा था कि ऐसा क्या करूं जिससे मुझे सुकून मिले। 'पिचकारियां के मजा लेलs' रिलीज होली को अभी भले कुछ वक्त हो, लेकिन भोजपुरी गीत-संगीत की दुनिया में होली की खुमारी चढ़ने लगी है. ऐसे में आये दिन एक से बढ़कर एक भोजपुरी होली स्पेशल गाने रिलीज हो रहे हैं. उसी क्रम में पारिवारिक और सामाजिक सरोकारों वाली कंटेंट को लेकर अपनी पहचान बना चुके विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून ने भी अपना नया गाना 'पिचकारियां के मजा लेलs' रिलीज कर दिया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है.


खबरें और भी हैं