TIME मैग्जीन ने PM मोदी को दिखाया आईना दुनिया की प्रतिष्ठित टाइम मैग्जीन टाइम ने भारत में कोरोना को लेकर अपने फ्रंट पेज पर खबर प्रकाशित की है। इसमें श्मशान की तस्वीर के साथ इंडिया इन क्राइसिस शीर्षक दिया गया है मैग्जीन में लिखा गया है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में इतने बड़े पैमाने पर हो रही मौतों को नजरअंदाज करना कठिन है. अधिकांश अस्पतालों में जरूरी चिकित्सा सुविधाओं का टोटा प है. मैग्जीन ने लिखा है कि भारत में, कुछ माह पहले तक ऐसे तकलीफदेह परिदृष्य की कल्पना करना कठिन था. कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने सुरक्षा उपायों की लगातार अनदेखी की. पीएम मोदी का अपनी पूर्व धारणाओं पर आधारित उत्साह तब भी फीका नहीं पड़ा, जब महामारी विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि भारत के अनेक राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले क्रमश: बढ़ने लगे हैं. 21 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा ने एक प्रस्ताव पास कर उनके कल्पनाशील नेतृत्व की सराहना की. लेकिन यह उत्साह ज्यादा दिन तक कायम नहीं रहा. दो माह बाद स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी थी. कोरोना का संकट गहरा गया था. 21 अप्रैल से शुरू होने वाले सात दिनों में से छह दिनों में रोजाना कोरोना संक्रमण के लिहाज से भारत ने नया वैश्विक रिकार्ड बना डाला. भारत में दशकों से चिकित्सा के क्षेत्र पर काफी कम पैसे खर्च किए जाते रहे हैं, इस वजह से अस्पतालों में आज की जरूरतोँ के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा सकी हैं. इसका खामियाजा कोरोना संकट के इस दौर में भुगतना पड़ा. मैगजीन ने लिखा है कि देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारत से वैक्सीन निर्यात को निलंबित कर दिया है और अन्य वैक्सीनों के आयात को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अदूरदर्शिता की वजह से पैदा हुई गंभीर स्थिति का असर अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के लाखों लोगों पर भी पड़ रहा है, जो कोरोना वैक्सीन के लिए पूरी तरह से भारत पर ही निर्भर हैं.