क्षेत्रीय
19-May-2020

बालाघाट में ग्रीन जोन में बस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसके पीछे बताया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये बसों का संचालन मौजूदा नियम के कारण असंभव हो गया है। इस तरह की स्थिति प्रदेश के तमाम ग्रीन जिलों की बनी है जहां पर आम यात्रियों के लिये बसों के पहिये जाम हैं। गौरतलब है कि सडक परिवहन बंद होने से यह समस्या और कठिन हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे ने आज 19 म ई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द किरनापुर का निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रजेगांव चेकपोस्ट में की जा रही स्वास्थ्य जांच का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ में आयुष चिकित्सक अंकित असाटी, किरनापुर के बीएमओ डॉ उमेश डाहाटे, बीपीएम विजयानंद मेश्राम, बीसीएम उमेश सानेकर, फार्मासिस्ट चंद्रशेखर राहंगडाले, डाटा एन्ट्री आपरेटर्स नितीन मेंढेकर, प्रमोद, धनेन्द्र, होमेन्द्र उपस्थित थे। बजरंग घाट में मिली युवक अंकित मेश्राम के अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुये तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रेम संबंधों के चलते पति को रास्ते से हटाने के लिये अपने प्रेमी और एक अन्य युवक के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। जिसके बाद उसके प्रेमी और उसके साथी ने बजरंग घाट के जंगल में अंकित की बेरहमी से गला घोटकर हत्याकर लाश जंगल में फेंक दी। बालाघाट जिले में इन दिनों तेन्दु पत्ता तोडने का कार्य शुरू हो चुका है और वनसुरक्षा समिति के द्वारा तेन्दुपत्ता तोड़ाई का कार्य जिले के कटंगी, तिरोड़ी सहित आदिवासी ग्रामीण अंचलों में प्रतिदिन सुबह जंगलों में शांतिपूर्वक तरीके से करवाया जा रहा है। श्रमिक तेंदुपत्ता तोडकर उसे फड़ के रूप परिवर्तित कर जमा कर रहे है। शासन द्वारा दूसरे राज्यो एवं जिलो में फंसे सभी दिहाड़ी मजदूरो से लेकर विद्यार्थियो को भी उनके ग्रामो तक पहुचाया जा रहा है । इसी तारतम्य में उकवा क्षेत्र से पढ़ाई करने इंदौर भोपाल,नागपुर गए कुल १३ छात्र- छात्राओ को शासन द्वारा बसो से उनके गृह स्थान पहुचाया गया । जिन्हें रेड जॉन से आने के कारण सीनियर बालक छात्रवास उकवा में कोरोन्टीन किया गया है । अवैध शराब का विक्रय एवं परिवहन के रोकथाम के लिए विगत दिनों से आबकारी विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न अंचलो मे पहुचकर अवैध कच्ची शराब को जप्त किया जा रहा है। इसी तरह मंगलवार को समनापुर रेलवे से लगे ग्राम मगरदर्रा केवा टोला मे शासकीय नहरों के किनारे तीन अड्डों से अलग-अलग १२ बोरी व ४ मटके मे भरी महुआ लाहन सहित तीन डिब्बों मे भरी ४० लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद किया गया जप्त लाहन व शराब की अनुमानित कीमत ८ हजार है। इसी ग्राम रोशना मे वेन गंगा नदी के किनारे से १० बोरी व ८ मटकों मे भरी महुआ लाहन ४६० कि ग्राम लाहन बरामद किया गया । कोरोना महामारी के इस संकट में जरूरतमंदों के लिये मददगार बनकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्राम लवेरी, चरेगांव में खाद्यान वितरण किया गया। क्षेत्रीय विधायक रामकिशोर कावरे के सहयोग भाजपा लामता मंडल के अध्यक्ष राजेश मेश्राम व भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष भुवनेश्वर रजक भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रह्लाद पारधी एवं अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा खाद्यान वितरण किया जा रहा है। गोंदिया जिले के ग्राम सतोना में एक घर पर आज सुबह आग लग गई। इससे पीडि़त श्याम तुरकर और उसके परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इस बीच ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक आग ने घर की छत जलती हुई सामग्री और जीवन की अन्य आवश्यकताओं को भस्म कर दिया था। भीषण गर्मी में जहां नदी तालाब सुखने की कगार पर आ पहुचे है। उसी तरह जंगलो मे विचरण करने वाले वन्य प्राणी हिरन भी अपने कंठ की प्यास बुझाने के लिए जंगलो से भटककर पानी के लिए सडको तक पहुच रहे है। लेकिन वे आज श्वानो के शिकार हो रहे है। इसी तरह का एक मामला मंगलवार को उकवा बीट मे देखने को मिला। जहां पर एक हिरन जंगल से पानी की प्यास बुझाने के लिए सडको तक आ पहुचा था तो उसे आवारा कुत्तो ने दौड़ाकर अपना शिकार बना लिया। खैरलांजी थाना पुलिस ने सोमवार 18 मई को ग्राम कुम्हली से पिकअप वाहन से 70 बोरी महुआ जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रकरण कृषि विभाग को सौंप दिया गया। जो गांव में ही महुआ भरकर अवैध रूप से लेकर कहीं परिवहन करने की फिराक में था। जिसे पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने जब्त कर मामलें को कृषि मंडी किन्ही सचिव को सौंप दिया गया। इस बारे में मंडी सचिव तरुण पटले ने जानकारी देते हुए बताया कि समझौता शुल्क 500 और पांच गुना मंडी शुल्क 12700 ऐसे कुल 13200 का जुर्माना वाहन मालिक से वसूल कर वाहन और 70 बोरी महुआ वाहन मालिक को सौंप दिया गया। शासन के द्वारा मनरेगा कार्य में जहां मजदूरो को कार्य देने की योजना शुरू की है। ठिक उसी के विपरित जिले में कुछ उल्टा ही देखने को मिल रहा है कि बिरसा विकासखंड के ग्राम पंचायत अचानकपूर मे मनरेगा कार्य में जेसीबी मशीन का धडल्ले से कार्य किया जा रहा है। जिसकी जांच करने पर जनपद पंचायत के पंचायत विकासखंड अधिकारी के द्वारा की जाने पर भी कार्यवाही के नाम पर लीपापोती किए जाने की आंशका ग्रामीणो के द्वारा की जाहिर की जा रही है।


खबरें और भी हैं