संस्कारधानी जबलपुर में अब किसी का खौफ नहीं है । यहां एक ऑटो की स्कूटी से मामूली टक्कर पर बेरहमी की ऐसी तस्वीरें सामने आई कि जो भी देखे सिहर जाए. स्कूटी चला रही महिला ने टक्कर के बाद अपने परिवार वालों के बुला लिया. फिर तो ऑटोवाले पर ऐसा कहर टूटा कि उसकी जान पर बन आई. महिला के परिवारवालों ने ऑटोवाले पर लात-घूसों की बरसात कर दी. ऑटोवाला सड़क पर गिरा अपनी जान की दुहाई मांगता रहा. लात-घूसे पड़ते रहे. इतना ही नहीं बेदम ऑटोवाले पर लकड़ी के फट्टे से प्रहार किया. लेकिन सड़क पर तमाशबीन देखते रहे कोई बचाने नहीं आया. हालांकि इस मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं. दोनों की गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस ने जुलूस निकाला । .पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी गुड़ी उर्फ अभिषेक और चंदन सिंह अभी भी फरार. मारपीट करने वाले आरोपी कुख्यात बदमाश हैं. आरोपी अभिषेक दुबे हत्या के आरोप में हाल ही में जेल से छूटा है।