1 बुधवार की देर शाम के बाद आए 9 कोरोना पाजिटिवों एवं गुरूवार को तीन कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद 12 कोरोना पाजिटिव फिर बढे हैं।12 अगस्त को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार जो संख्या 253 थी वह बढक र अब 265हो चुकी है। जिसके कारण अब आइसोलेशन में भर्ती संक्रमित मरीजों की संख्या 71 हो चुकी है। ठीक हुए कोरोना पाजिटिवों की संख्या 192 है जबकि 502 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। 2 पांढुरना में पोले के दूसरे दिन विश्व विख्यात गोटमार का आयोजन होता है जिसे लेकर क्षेत्र की जनता के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई थी जिस पर विराम इस बैठक में जिला मुखिया एवं पुलिस अधीक्षक ने पूर्ण रूप से लगा दिया है। दोनों अधिकारियों ने सीधे बैठक में आए पांढुरना के निवासियों से बात की जिनमें कुछ लोग कोर्ट मार्को क्षेत्र की आन बान और शान से जोड़कर देख रहे थे वहीं कुछ लोग कोविड-19 वायरस के कारण इस महामारी के प्रकोप से क्षेत्र को बचाने की बात कर रहे थे वहीं कुछ लोग अंधश्रद्धा के ताने बुनते हुए कई प्रकार के तर्क वितर्क दे रहे थे जिन सबसे दोनों अधिकारियों ने सीधे चर्चा की एवं क्षेत्र की भलाई को देखते हुए बैल पूजा एवं गोटमार मनाने संबंधी स्पष्ट रूपरेखा खींच दी। 3 मुसीबत में फसे कई लोगो को फिल्म स्टार सोनू सूद ने उनको अपने परिवार और घर पहुंचाने की व्यवस्था की है। उनमें से एक सौसर विधान सभा के ग्राम पंचायत पीपला कहान के युवक राहुल तुलाराम सोमकुंवर केरल के कोच्चि शहर में लॉकडाउन के दौरान फंसा था । सोनु सूद के द्वारा युवक के द्वारा मात्र एक बार ट्विटर पर बातचीत के बाद अपने घर पहुंचाने की व्यवस्था कर दी गई 4 जिला पंचायत सभागार में रोजगार मूलक बैठक आयोजित की गई । बैठक में सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं की समीक्षा की गई । ग्रा्रमीण उद़मियों को रोजगार से जोडने के लिए अधिकारियों क ो प्रक्रियाएं आसान करने के निदे्रश दिए गए। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश ने बताया कि स्वरोजगार के लिए आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई है उन्हें दूर करने के प्रयास के लिए बैंकरों से भी बातचीत हुई है। 5 सौसर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम कहान पीपला के खेतो में काम करने वाले युवक रोशन बागड़े ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच बैटरी से चलने वाली मोटरसाइकिल बनाया है रोशन बागडे ने बताया किमोबाइल पर यूट्यूब में बैटरी से चलने वाली कई मोटरसाइकिल के वीडियो को देखा और मोटरसाइकिल बनाने का काम शुरू किया, कबाड़ी की दुकान से एक पुरानी स्पलेंडर मोटरसाइकिल की खरीदी की,और उस गाड़ी में वायरिंग के साथ मोटर और बैटरी लगाई, 48 वाट की मोटर ओर बैटरी लगाई, दो तीन बार असफल होने के बाद योजना सफल हो गई। लगी हुई बैटरी को एक बार 3 घंटे चार्ज करने के बाद में मोटरसाइकिल 30 से 35 किलोमीटर चलती है, इसमे कुल 18000 की लागत आयी है । 6 जुन्नारदेव नगर पालिका प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्र में कई स्थानों पर पेवर ब्लाक नहीं लगाया । जिससे सड़को से गुजरना मुश्किल हो गया है। जिसमें सब्जी मार्केट तंबाकू मार्केट होटल की गलियों शामिल है । अत्यधिक कीचड़ होने से ग्राहकों के साथ साथ दुकानदार भी परेशान है। स्थानीय दुकानदारों ने नगर पालिकाध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू से गुहार लगाई है कि बाजार क्षेत्र की सभी दुकानों के सामने की सड़कों पर टाइल्स समान रूप से लगाई जावे। ताकि बरसात के दिनों में कीचड़ से लोगों को निजात मिल सके। 7 जिला फुटबॉल संघ की आज परासिया रोड स्थित कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें आगामी समय में फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार जो गाइडलाइन निर्धारित किए जाएंगे उसी अनुसार पर सभी जिले के पदाधिकारियों द्वारा उसका निर्वहन करते हुए टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। 8 जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत बदनुर जहां 100 मीटर सी.सी.रोड का निर्माण बार्ड क्रमांक 7मे ग्राम पंचायत द्रारा हो रहा है ।जिसकी मोटाई 8 ईच होनी चहीऐ 4ईच निचे बेस उसके उपर 4ईच की सी.सी.। 8ईच मोटी रोड बनानी चहीऐ परन्तु सरपंच, सचिव, इन्जीनियर की मिली भगत से मात्र 4से5 ईच मोटाई की रोड निर्माण हो रही है ।ग्रामीणों द्वारा गलत निर्माण पर आपत्ति ली तो सचिव ने बताया कि इंजीनियर की अनुमति से काम चल रहा है । बहरहाल गुनवत्ताविहीन सड़क बनने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। 9 डेनियलसन डिग्री कॉलेज छिंदवाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक मराठे, जिला संगठन डॉ वाय के शर्मा, महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो स्मृति हाबिल के निर्देशन और कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े की मार्गदर्शन में 8 अगस्त से 15 अगस्त तक ग्रामीण अंचल में स्वयंसेवकों द्वारा गंदगी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत करते हुए इसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, गाजर घास उन्मूलन,पेय जल के स्रोत जैसे हैंडपंप के आसपास की सफाई, स्वच्छता से संबंधित संदेशों को दीवार पर लेखन कर प्रतिदिन अलग-अलग गांव में पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को जागरूक करने मुहिम चलाई जा रही है। 10 संचालक लोक अभियोजन म प्र पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देशन पर देश में बढते नाँरकोटिक्स अपराधो में अपराधियों को सख्त सजा दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त अभियोजन अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण वेबीनार के माध्यम से राज्य समन्वयक (एनडीपीएस) अकरम शेख एवं प्रमुख जनसम्पर्क अधिकारी (अभियोजन) सुश्री मौसमी के द्वारा आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में उद्बोधन संचालक श्री शर्मा के द्वारा किया गया और उनके द्वारा ऐसे अपराधो में विचारण के लिए टास्क फोर्स का गठन करने एवं ऐसे अपराधो को चिन्हित अपराधो में शामिल कराने का आश्वासन भी दिया गया। 11 श्री राम नाम सेवा समिति के तत्वधान में, सेवा के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम रख दिया है, समिति के राज साहू ने बताया कि , एक अलग दुनिया है जिनका किसी प्रकार से कोई सहारा नहीं है,जो 2 जून की रोटी के लिए भी तरसते हैं, अतः शारीरिक रूप से अपाहिज,, दीन हीन बुजुर्ग बेसहारा लोगों को समिति द्वारा रोजाना भोजन प्रदान किया जाएगा जिसकी शुरुआत आज से हुई है 12 रामाकोना में सड़क पर मिली मानसिक रोगी बुजुर्ग महिला को सामाजिक कार्यकर्ता गगन गोयल,प्रशांत महाले ने डायल 100 से जामसांवली हनुमान मंदिर भेजा था। क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यरत ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान ने महिला के भोजन और रहने की व्यवस्था की । संस्था के विजय धवले ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी । उसके द्वारा केवल सावनेर में रहने की जानकारी दी गई थी, जिसके आधार पर सावनेर के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओ के सहयोग से महिला के परिवार की खोजबीन कर खुरजगांव में रहने वाले महिला के भांजे से संर्पक कर जानकारी दी गई और गुरुवार सुबह महिला के परिवार ने जामसावली पहुंचकर उसे घर लेकर गए। 13 15 अगस्त के अवसर पर कई कम्पनियों ने तिरंगे वाले मास्क बनाये है। मुनाफा कमाने की होड़ में कही राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न हों इसके लिए अब लोगो के द्वारा अपील की जा रही है कि ऐसे मास्क लोग न खरीदे, क्योकि मास्क को लास्ट में डस्टबिन में फेंका जाता है, ईएमएस टीवी भी अपील करता है कि तिरंगे वाले मास्क का इस्तेमाल न करें और यदि खरीद लिए हो तो उसे घर पर ही रखे। 14 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हर्रई सीईओ की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव 2 दिन पहले हुई थी तबीयत खराब जबलपुर में रिपोर्ट आई पॉजिटिव हर्रई विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पीयूष शर्मा ने सभी आम नागरिकों से एवं अधिकारी कर्मचारियों से निवेदन किया है कि जो भी सीईओ कुरैशी जी के संपर्क में विगत चार-पांच दिनों से आए हो तो वह अपने अपने घरों में कोरोनटाइन हो जाएं डॉक्टर पीयूष शर्मा जी भी अपने घर में कोरोन टाइन हो रहे है 2 दिन पहले उन्होंने सीईओ साहब का इलाज किया था 15 यू तों इस साल जन्माष्टमी की धूम कोरोना संकट के कारण फीकी रही। लेकिन जन्माष्टमी में कान्हा जी की जमकर धूम रही। इस साल भले ही कोरोना के बचने के कारण लोगों ने घरों में ही रहकर पूजा की। उपवास रखे लेकिन बच्चों के उत्साह को देखते हुए उनके मनोबल को कमजोर नहीं होने दिया। किसी ने 11 तो किसी ने 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाया और अपने छोटे छोटे बच्चों को कन्हैया, राधा और यशोदा के वेश में सजाकर उनके उत्साह को बढाया।