शरद यादव का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह विमान से राजधानी भोपाल एयरपोर्ट पहुंचा । जहां उनकी पार्थिव देह को लेने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा एयरपोर्ट पहुंचे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शरद यादव के जीवन को याद करते हुए कहा कि यादव जी मां नर्मदा के उस पार रहते थे और वे मां नर्मदा के इस पार रहते थे। शरद यादव बचपन से ही समाजवाद के पक्षधर थे और छात्र राजनीति से ही उन्होंने अपने राजनीतिक सफर शुरू किया था । और 80 90 के दशक तक उन्होंने भारतीय राजनीति की दशा को ही बदल दिया था । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके राजनीतिक सफर पर बात करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।