खेल
23-Jan-2020

1 शिखर धवन की जगह टीम इंडिया में शामिल किए गए पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन ने अपनी खुशी का इजहार बल्ले से किया. इन दोनों ने बुधवार को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए को शानदार जीत दिलाई. भारत ए ने अनऑफीशियल वनडे मैच में न्यूजीलैंड ए को पांच विकेट से हराया. 2 खेलो इंडिया युवा खेलों का तीसरा सत्र बुधवार को गुवाहाटी में रंगारंग समारोह के साथ संपन्न हो गया. महाराष्ट्र की टीम इन खेलों की चौम्पियन बनी जिसने 78 स्वर्ण पदक सहित 256 पदक जीते. 3 प्रतिबंध के बाद लौटकर अपने बल्ले से रन बरसाने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ अपने घर में एक और आईसीसी टूर्नामेंट खेलने को तैयार हैं. स्मिथ का मानना है कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ उनका खेलना विश्व कप की तैयारियों के लिए उन्हें काफी मदद करेगा 4 श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के लिए नया साल नई उपलब्धियां लेकर आया है. इस खिलाड़ी ने साल के अपने पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक ठोक दिया है. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में पहले दोहरे शतक का उनका इंतजार भी खत्म हो गया है. 5 पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर एक ट्रेवल एजेंट के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई।


खबरें और भी हैं