क्षेत्रीय
MP में इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री की मौजूदगी में सोमवार को आयोजन स्थल पर जमकर हंगामा हुआ। कई NRI को हॉल में एंट्री करने से रोक दिया गया। NRI पीएम के संबोधन से पहले ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में प्रवेश नहीं कर सके। लंदन के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल को भी मेन गेट पर ही रोक दिया गया। वही एक NRI को मामूली चोट आई। कुछ NRI ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- टीवी पर ही आयोजन दिखाना था तो बुलाया क्यों..? मामला इतना गंभीर हो गया कि पीएम के सामने ही सीएम शिवराज सिंह चौहान को मंच से माफी मांगनी पड़ी। दरअसल हॉल की कैपेसिटी 2200 लोगों के बैठने की है लेकिन वहां 3000 से ज्यादा लोग पहुंच गए।