1 बालाघाट जिले में बारिश और बाढ़ ने जमकर तांडव मचाया है...जिसके चलते गांगुलपारा घाटी में भूस्खलन से बैहर पहुंच से संपर्क टूट गया है। कईं जगहों से सडक़ बह गई है....मंगलवार को राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे, दीपक आर्य सहित एमपीआरडीसी सहित अन्य अधिकारियों ने सडक़ का निरीक्षण किया और सडक़ जल्द बनाने के निर्देश दिये। .....उक्त मार्ग का निर्माण दिलीप बिल्डकॉन के द्वारा १८० करोड़ रूपये की लागत से किया गया था, जिसमें पहाड़ी क्षेत्र में कई तकनीकि पहलुओं पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे जगह-जगह लैंडस्लाईड की वजह से सडक़ खराब हो गई है। जिससे शसन को करोड़ों रूपये खर्च सुधार कार्य कराने होंगे। इसके साथ ही इस दौरान करीब १ माह बाधित रहने जो नुकसान वह वहन करना पड़ेगा। जिससे एचसीएल, मॉईल से निकलने वाले अयस्क छग पहुंचाले के लिये वाहनों को घुमकर जाना होगा। 2 इन दिनो बिगडते मौसम ने खरीफ की फसलों की रंगत बिगाड दी है। कमजोर बारिश और छाए बादलों से खरीफ की फसल पर कीटों का प्रकोप बढ गया है तो इधर धान की फसल भी बिमारीयो की चपेट में आ गई है। जिस कारण जिले के अधिकांश किसानो के चेहरो पर चिंता और परेशानिया झलक रही है। पिडित किसानो की माने तो प्रारंभिक खेती के दौरान ही करीब २५ फीसदी धान प्रभावित हो चुकी है। वहीं अब कमजोर किसानी के बीच मानसून भी किसानो का साथ छोड रहा है। किसान जरूरत से ज्यादा किटनाशक दवा का उपयोग कर रहा है लेकिन कीटनाशक दवा भी बेअसर साबित हो रहे हैं। 3 शहर के बुढ़ी स्थित फिल्टर प्लंाट के समीप बन रहे 99 करोड़ रूपए की लागत से पीएम आवासो का निर्माण किया जा चुका है जिसमें से कुछ कमरों को राशि लेकर दे दिया गया। लेकिन हाल ही मे हुई दो दिनो की बारिश ने जो दृश्य दिखाया उससे यह माना जा रहा है। दो दिनों की बारिश के कारण नदियो मे बाढ़ जैसे हालात पैदा होने पर नदियो का जल स्तर बढ़ गया। जिसके कारण नदी के किनारे बनाए गए पी एम आवास के आस पास पानी भर गया । जो ढिमरटोला तक एक नदी जैसा विक्राल रूप दिखाई देने लगा था। इससे नपा प्रशासन पर अब सवालिया निशान उठना शरू हो गया है कि यदि एैस कमरो में यदि कोई रहना शुरू करे तो बारिश के दिनो मे उसके लिए सबसे बड़ी आफत होगी। 4 लामता क्षेत्र के ग्राम पंचायत अतरी के ग्राम अमोली में वन्य प्राणियो ने ४ बकरियो को अपना शिकार बना लिया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग के बीट गार्ड के द्वारा पंचनामा तैयार किया गया। जानकारी अनुसार ग्राम अमोली में ग्रामीणो की पालतु बकरी जो मंगलवार को ग्राम के समीप ४ बकरियां चरने के लिए गई हुई थी। जिसे वन्य प्राणी के द्वारा अपना शिकार बना लिया गया। 5 १० दिनो तक चलने वाले गणेश उत्सव पर्व की जहां एक ओर धूम रही वही शहर में मंगलवार को गणेश प्रतिमाओ का विजर्सन करने का सिलसिला चलता रहा। विजर्सन के लिए नदी घाटो पर पुलिस बल तैनात रहा तथा शहर के चौक चौराहो पर भी समितियो के द्वारा बड़ी गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन पर पुलिस कर्मीयो द्वारा पैनी नजर रखी। 6 पुलिस थाना किरणापुर की ग्राम भालवा में विगत 7 माह पूर्व हुए ₹3,97,000 की चोरी का किरणापुर पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस थाना प्रभारी रत्नेश मिश्रा के साथ ही पूरी टीम का इसमें योगदान रहा ।