क्षेत्रीय
13-Jan-2023

पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद गाड़ियां हो रही बंद बकोड़ा गणेशपुर में आग लगने से 50 बेट पैरा जलकर राख खरीदी केंद्र खारा का सीईओ ने किया निरीक्षण शाखा प्रबंधको को दिए आवश्यक निर्देश तहसील मुख्यालय किरनापुर स्थित मां किरनाई फ्यूल पेट्रोल पंप में वाहन चालकों के द्वारा पेट्रोल भरवाया जा रहा है. वही वाहन चालक पेट्रोल भरवाने के बाद समीप के ही दुकान में जाकर बंद हो रही गाड़ी को दिखा रहे है जानकारी लेने के बाद वाहन चालकों के द्वारा बताया जा रहा है कि पेट्रोल भरवाने के बाद अचानक गाड़ियां बंद हो रही है वही मिस्त्री के द्वारा बताया जा रहा है कि प्लग खराब हो रहे हैं. वहीं वाहन चालकों को अपने घर तक भी वाहन से ही सफर करना है . पेट्रोल पंप मालिक राकेश उपवंशी द्वारा बताया गया की ऐसी शिकायत हमारे पास भी आई है और हमारे द्वारा पेपर और पानी से परीक्षण करने के बाद यह ज्ञात होता है कि कंपनी से ही एथेनाल की मात्रा ज्यादा आने से यह समस्या उत्पन्न हो सकती है. हमने कंपनी के अधिकारियों को इस शिकायत से अवगत करा दिया गया है. लालबर्रा मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर वारासिवनी रोड पर बकोड़ा गणेशपुर में कृषक सुरेंद्र दांदरे के मकान के सामने रखें पैरा में १२ व १३ जनवरी की दरमियानी रात्रि में अचानक आग लगने से ५० बेट पैरा जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषक सुरेंद्र दांदरे व उसका परिवार रात्रि में सोया हुआ था उसी दौरान अचानक अज्ञात कारणों से पैरा की बेट में आग लग गई और तेज लपटें उठने लगी वही मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने रूककर मकान मालिक को आवाज लगाकर जगाया जिसके बाद सुरेंद्र दांदरे के परिजनों ने आनन-फानन में आग को पानी से बुझाने का प्रयास किया लेकिन पैरा की बेट पूरी तरह से जलकर राख हो गई। डा. गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर/ बैंक प्रशासक के निर्देशन में आर.सी. पटले सीईओ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट द्वारा पी.जोशी प्रबंधक लेखा के साथ खरीदी केंद्र खारा में निरीक्षण किया गया। श्री पटले ने मौके में मौजूद सिलाई वाले धान के बोरो को तौल काटे से तौलाकर सत्यापन किया। श्री पटले ने संस्था प्रबंधक को उपार्जन नीति अनुसार आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा जिले के खरीदी केंद्रो में खरीदी कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र मुख्यालय प्रेषित किए जाने के निर्देश भी दिए गए। सुरम्य पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच स्थित बिठली पंचायत के हर्रानाला पहुंच विहीन देव कोरण वाटर फाल का कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया और कुछ देर तक इस खूबसूरत प्राकृतिक नजारे का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर बैहर एसडीएम तन्मय विशिष्ट शर्मा जिला पंचायत सदस्य अनुपमा नेताम पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम सहित पार्षद एवं अनेक गणमान्‍य लोग उपस्थित थे। यहां यह बता देना आवश्यक होगा कि अभी हाल ही में वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पूर्व सरपंच और अन्य लोगो के साथ वाटर फाल का दौरा कर शासन प्रशासन के संज्ञान में लाया था तथा एक दिन पूर्व ही जिला पंचायत की सदस्य अनुपमा नेताम ने भी कलेक्टर डा. मिश्रा को वाटरफाल का दौरा करने का आग्रह किया था। जिस पर कलेक्टर डॉक्टर मिश्रा ने आज वॉटरफाल का दौरा कर जायजा लिया। बालाघाट केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा भटेरा चौकी स्थित शीतल पैलेस में नये वर्ष के अवसर पर वृद्धजनों व महिलाओं का स मान समारोह एवं दवा विक्रेताओं का मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दवा विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में जबलपुर से एसोसिएशन के पदाधिकारी सुधीर भटीजा आजाद जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई कार्यक्रम में जिले भर के केमिस्ट व ड्रगिस्ट शामिल रहे। लालबर्राद्य वैनगंगा मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन ने शुक्रवार को प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन ने ही सोनेवानी एवं रमरमा को अभ्यारण के रूप में विकसित करने के लिए २२ फरवरी २०२१ को कलेक्टर बालाघाट को पत्र लिखकर शुरुआत की थी किंतु आज अभ्यारण का विरोध कर रहे हैं जबकि वनग्राम नवेगांव सोनेवानी और चिखलाबड्डी के लोग विस्थापन चाहते हैं वन ग्राम में स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है वही हमेशा जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ रहता है इस आशय का पत्र लगभग ढाई सौ लोगों के हस्ताक्षर के साथ उन्हें सौंपा गया है बालाघाट. मु यालय से रजेगांव मार्ग पर ग्राम नवेगांव पेट्रोल प प के सामने मेन रोड में यात्री बस की टक्कर से बाईक सवार ५२ वर्षीय प्रौढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल खारा किरनापुर हाल मुकाम वार्ड नंबर ४ बालाजी नगर कोसमी निवासी ज्ञानेन्द्र पिता भैयालाल पारधी को उपचार के लिए १०८ बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां ज्ञानेन्द्र की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल रिफर कर दिया गया। घटना संबंध में बताया गया कि ज्ञानेन्द्र १३ जनवरी को करीब १२ बजे बाईक से ब हनी किसी काम से जा रहा था तभी नवेगांव पेट्रोल प प के समीप विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी।


खबरें और भी हैं