1 हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के क्रम में आज भी नगर निगम में जनसुनवाई की गई । इस दौरान, निगमअधिकारी उपस्थित थे। 2 हिंदू संगठनों के द्वारा बुलाया गया जबलपुर बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। कुछ इलाकों में दुकानें नहीं खोली गई। संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन और जबलपुर में पिछले दिनों कानून व्यवस्था के दौरान हुई हिंसा और पत्थरबाजी के विरोध में बंद का आयोजन किया गया है। बंद समर्थकों का कहना है कि इस घटना में पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया था। मध्यप्रदेश शासन उस आदेश को वापस ले। 3 रामपुर के नया गांव की पहाड़ियों में तेंदुआ की हलचल ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। सीसीएस आरडी मोहला यहां पहुंचे। उन्होंने तेंदुए को पकड़ने के उसकी रोकथाम के लिये,वन विभाग द्वारा किए गए इंतजाम का जायजा लिया । 4 जबलपुर हसनी हुसैनी सोसायटी जबलपुर द्वारा आधी रात को शहर की सड़कों पे निकल कर गरीब बे सहारा लोगो को कड़कती ठण्ड में कम्बल का वितरण किया गया जबलपुर की सड़कों पर सोसायटी के सदस्यों ने उन बे सहारा लोगो को ढूंढा जो कड़कती ठंड में एक चादर के सहारे सो रहे थे वहां सोसायटी के सदस्यों ने पहुँच कर उनका सहारा बनी और उनको गरम कम्बल हुड़ाया वहीं रिक्सा चालको को भी कम्बल वितरण किया गया।। सोसायटी के लोगो ने मंदिर मस्जिद के बाहर सो रहे गरीब बे सहारा लोगो के पास पहुँचकर उनका हाल जाना और उनको गरम कपड़े और कम्बल वितरण किया गया।। वही सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद सोहेल ने बताया सोसायटी 3 सालो से लगातार एसी तरह के कामो के अंजाम दे रही है जो मानव सेवा खिदमत ए खल्क के नाम से पहचाना जाता है