विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को फेस मास्क पहनने के लिए नई गाइडलाइंस को सख्त कर दिया है. उसने सलाह दी है कि जहां कोविड-19 का संक्रमण फैल रहा है, वहां के स्वास्थ्य केंद्रों पर फेस मास्क हर शख्स को पहनना चाहिए. अमेरिका के कंसास राज्य के विचिटा शहर में ‘पिज्जा हट’ की शुरुआत करने वाले फ्रैंक कार्नी का बुधवार को निमोनिया से निधन हो गया. वे 82 साल के थे. बता दें कि कार्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर ‘पिज्जा हट’ की शुरुआत की थी. याद रहे कि कारोबार शुरू करने के लिए उन्होंने अपनी मां से 600 डॉलर उधार लिए थे. तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि वे एक बार फिर वापसी करेंगे। जो बाइडेन के हाथों हारने वाले ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस में एक क्रिसमस पार्टी के दौरान समर्थकों से ये बात कही। राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं। ट्रम्प को 232 जबकि जो बाइडेन को 306 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। ट्रम्प ने अब तक साफ तौर पर हार कबूल नहीं की है। अमेरिका में इंटरपोल ने बुधवार रात एक ग्लोबल अलर्ट जारी किया। इसमें सभी देशों से कहा गया है कि कोविड-19 के दौर में कुछ लोग संगठित अपराध में शामिल हो रहे हैं और ये नकली कोरोना वैक्सीन सप्लाई कर सकते हैं। मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में एक इमारत ढहने से अब तक पांच लोगों की मौत की खबर आई है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मी मोहरम बेक में ढही तीन मंजिला इमारत के मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं. वहीं, नाम उजागर ना करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए लोगों में दो लड़कियां भी शामिल हैं.