क्षेत्रीय
24-Jul-2022

ऑटोसिंगनल के कार्य के लिए २० ट्रेने हुई रद्द पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने किया इतवारी कृषि उपज मंडी का निरीक्षण और भोपाल ने बालाघाट को हराकर जीता खिताब बालाघाट। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव और नागपुर के समीप कलमना रेल्वे स्टेशन के बीच 25 से 27 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग और ऑटो सिंगनल का काम होना है इसके चलते राजनांदगांव और कलमना के बीच इस रूट की बीस ट्रेनों को 24 से 28 जुलाई तक के लिए रद्द कर दिया गया है। रद्द होने वाली गाडिय़ों में पश्चिम मध्य रेल्वे के जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत रीवा से चलकर ईतवारी जाने वाली और ईतवारी से वापस जाने वाली ट्रेन भी शामिल है। इससे 25 जुलाई को रीवा से छुटने वाली रीवा ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है वहीं 26 जुलाई को रीवा से छुटने वाली ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। बताया जा रहा है कि नॉन इंटरलॉकिंग और ऑटो सिंगनल के कार्य के लिए यह ट्रेने रद्द कर दी गई है। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज २४ जुलाई को प्रातः नगर के इतवारी बाज़ार स्थित कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया तथा दोपहर में हनुमान चौक में जलभराव की समस्या को लेकर निरीक्षण के लिए पहुँचे। इस दौरान एसडीएम संदीप सिंह, तहसीलदार, सीएमओ सत्यनारायण अग्रवाल, वार्ड क्रमांक २५ से पार्षद समीर जायसवाल, वार्ड क्रमांक २९ से पूर्व पार्षद मिंटू जायसवाल, नगर पालिका परिषद बालाघाट और हनुमान चौक व्यापारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे। बालाघाट. ऑल इंडिया फुटबाल एसोसिएशन के निर्देश पर म.प्र. फुटबाल एसोसिएशन के माध्यम से जिला फुटबाल संघ द्वारा भरवेली मॉयल ग्राउण्ड में आयोजित एमपी अंडर १८ बॉयज स्टेट फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मदन महाराज भोपाल व द डायमंड रॉक फुटबाल एकेडमी बालाघाट के बीच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीम के बीच काफी रोमांचक मैच हुआ और निर्धारित समय के अंतिम क्षणों में भोपाल ने १ गोल कर १-० से मैच जीतकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। जिले के खैरलांजी तहसील के भौरगढ़ में लिल्हारे कृषि केंद्र में महाराष्ट्र के तुमसर से सिंगल सुपर फास्फेट (स्स्क्क) और डीएपी(ष्ठ्रक्क) के नाम पर अवैध आर्गेनिक खाद का भंडारण किया गया था। जिसकी सूचना मिलते ही कृषि विभाग के अमले द्वारा कठोर कार्यवाही की जाकर खाद की जब्ती कर, संबंधित दुकान का रासायनिक उर्वरक विक्रय का लायसेंस निरस्त कर पंकज लिल्हारे के विरुद्ध खैरलांजी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। गवर्मेंट हाईस्कूल बालाघाट से सन ८५-८६ में हायर सेकेण्डरी पास करने वाले विद्यार्थियों ने आयोजित किया वृक्षारोपण कार्यक्रम। आज रविवार को बालाघाट गर्ल्स स्कूल रोड में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर ५० गुलमोहर के पौधे लगाए गये पौधों की रक्छा हेतु सभी पौधों को ट्री गार्ड से संरक्षण प्रदान किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियाँ काफी समय से चल रही थी आज २४ जुलाई को वृक्षारोपण करने से पहले पौधे लगाने के लिए गड्ढे करवाए गए थे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में कदम संस्था के सदस्यों ने भी सहयोग प्रदान किया पौधे लगाने वाले सभी सदस्यों ने सभी पौधों देखभाल के लिए आज प्रण लिया! जनपद पंचायत परसवाड़ा अंतर्गत उकवा क्षेत्र की करीबी ग्राम पंचायतों मे प्रथम चरण के उपसरपंच का चुनाव सभी ग्राम पंचायतों में संपन्न हुआ उप सरपंच चुनाव जीतने के बाद तिरंगा यात्रा आतिशबाजी के साथ डीजे की धुन पर निकाली गई इसी तरह ग्राम पंचायत उकवा मैं शिवशंकर तिवारी ने १३ मत लेकर जीत हासील की इस तरह ग्राम पंचायत गुदमा से सौरभ गोदरे ने जीत हासिल की ग्राम पंचायत लगमा से राजकुमार नागेश्वर ग्राम पंचायत समनापुर से लोकेश शरणागत ग्राम पंचायत लीलामेटा से बि हनवत ग्राम पंचायत सोनपुरी मनोज चौधरी ग्राम पंचायत दलदला सरवन पंद्ररे ग्राम पंचायत उमरिया से जिला कटनी ग्राम पंचायत तहसील के गांव ग्राम पंचायत रूप जैसे गौतम मरकाम ग्राम पंचायत छपारवाही से आशीष सिरसाम ग्राम पंचायत सिंघही से दुर्गेश बिसेन एवं ग्राम पंचायत पोंड़ी से हेमंत बिसेन ने उप सरपंच चुनाव की रेस में शानदार जीत हासिल की । शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय बालाघाट द्वारा संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय आकाशगंगा कोचिंग संस्थान में किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मु य वक्ता निशांत सिंह बैस, युवा मोटीवेटर दीपक लिल्हारे, मेखराम उपवंशी, इकाई प्रभारी अजय बैस प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रशेखर आजाद के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में मु य वक्ता निशांत सिंह बैस ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी। मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद बालाघाट के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए २४ जुलाई को सामाजिक बैठक वीरांगना रानी दुर्गावती भवन वारासिवनी रोड बालाघाट में संपन्न हुई। जिसमें ९ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस वर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 7 अगस्त को मैराथन व 8 अगस्त को रक्तदान, पौधरोपण एवं 1 अगस्त को रैली व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।


खबरें और भी हैं