क्षेत्रीय
17-Feb-2023

नपा को सांसद ढालसिंह बिसेन ने दी ४ फायर फाइटर की सौगात महामृत्युजंय एवं शंकरघाट पहुंचकर नपाध्यक्ष ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा धूमधाम से निकली भगवान भोलेनाथ की बारात भगवान भोलेनाथ और पार्वती रही आकर्षक का केन्द्र बालाघाट-सिवनी जिले के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने बालाघाट नगर पालिका को ४ फायर फाइटर टैंकर की सौगात दी है। जिसे सांसद बिसेन के द्वारा १७ फरवरी को दोपहर १२ बजे नपा को सौंपा गया है। इस दौरान नपा के उपाध्यक्ष योगेश बिसेन नपा के प्रभारी सीएमओ आर.एल राहंगडाले सांसद प्रतिनिधि अरूण राहंगडाले नपा के सभापति व पार्षद एवं नपा के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान सांसद बिसेन ने बताया कि नपा में फायर ब्रिगेड होता है जिसका उपयोग आग बुझाने के लिए किया जाता है। ये फायर फाइटर है जिसका उपयोग आग बुझाने के अलावा पानी की सिंचाई नालियों की सफाई कीटनाशक का छिडक़ाव वार्डो में पानी का सप्लाय भी कर सकते है। बालाघाट। शहर में महाशिवरात्रि पर्व पर शिवक्भतों का उत्साह बना रहता हैए शंकरघाटएमहामृत्युंजय घाट के साथ ही शिवालयों में में वृहद धार्मिक अनुष्ठान होते है और बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचकर पूजन.अर्चन करते है। जिसे लेकर शंकरघाट और महामृत्युंजय घाट में नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये है अंतिम दौर में चल रही तैयारियों को लेकर १७ फरवरी को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने नगर पालिका कर्मियों के साथ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं उचित दिशा.निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने दोनों ही शिवालयों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का पूजन किया एवं चल रही तैयारियों को लेकर नपा की टीम के साथ सूक्ष्मतरू से देखा। महाशिवरात्रि पर्व के एक दिन पूर्व नगर में अलग-अलग जगह से शिव बारात डीजे व बैण्ड की मधुर धुनों के साथ निकाली गई जो नगर का भ्रमण करते हुये शंकरघाट स्थित शिव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शिवबारात में शामिल भोलेनाथ व माता पार्वती की झांकी आर्कषक का केन्द्र रही। ज्ञात हो कि गत वर्ष शिवबारात के दिन बब्बर सेना प्रमुख व पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे के साथ विवाद होने पर महाशिवरात्रि की रात मारपीट कर घायल कर दिया गया था जिसकी ३-४ दिन बाद मौत हो गई थी। जिनके आरोपी अभी जेल से जमानत पर बाहर है। जिसके मद्देनजर शुक्रवार को शंकरघाट का कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम ने भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गढ़ेवाल समाज के करीब आधा सैकड़ा लोगों ने सचेन्द्र सिलेकर के द्वारा गढ़ेवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शिक्षक धमेन्द्र वराड़े के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर सोशल मीडिया व न्यूज में देकर छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुये कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच अपर कलेक्टर शिव गोविन्द मरकाम को ज्ञापन दिया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच भी ज्ञापन देकर सचेन्द्र सिलेकर के विरूद्ध प्रशासनिक व वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की गई है। उकवा सोमपुरी में समस्त ग्राम वासियों के द्वारा संगीतमय रामकथा महायज्ञ का आयोजन किया गया एकथा में पहुंचे अतिथि भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक एवम सांसद प्रतिनिधि अजय सुखदेवे ने कहा कि भगवान राम न केवल कुशल प्रबंधक थे बल्कि सभी को साथ लेकर चलने वाले थे। वे सभी को विकास का अवसर देते थे व उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते थे। उनके इसी गुण की वजह से लंका जाने के लिए उन्होंने व उनकी सेना ने पत्थरों का सेतु बना लिया था। वर्षों से लंबित दिव्यांगजनों की ७ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति के बैनर तले ८ फरवरी से जिला पंचायत कार्यालय के समक्ष दिव्यांगजनों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा था। १७ फरवरी को धरना स्थल पर प्रशासन की ओर से एसडीएम संदीपसिंह ने पहुंचकर व्यांगजनों की स्थानीय स्तर की मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन देकर हड़ताल समाप्त कराया गया इस संबंध में प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष अमन नामदेव ने बताया कि हमारी ७ सूत्रीय मांगों में से ४ मांगे मान ली गई है जिससे हड़ताल समाप्त कर दी गई है।


खबरें और भी हैं