1 महात्मा गांधी के सन्देश लेकर छिंदवाड़ा पहुची जय जगत यात्रा और वही गांधी प्रवास शताब्दी समारोह का आयोजन 6 जनवरी को हो रहा है गांधी प्रवास शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ सहित प्रदेश के 4 मंत्री मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ 5 जनवरी को दोपहर 3 बजे छिंदवाड़ा पहुचेंगे और शाम 5 बजे गांधी गंज में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भजन कार्यक्रम में भाग लेंगे वही दूसरे दिन 6 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय एस.ए.एफ. ग्राउंड छिंदवाड़ा में गांधी प्रवास शताब्दी समारोह के शुभारंभ पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें जिले के लगभग 25 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। महात्मा गांधी जी के पसंदीदा भजन “वैष्णव जन तो” का एक साथ गायन करेंगे, जो कि एक विश्व रिकार्ड होगा बनेगा । मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यक्रम में प्रसिध्द गांधीवादी चिंतक पी.व्ही.राजगोपाल का स्वागत करने के साथ ही अन्य संदेश वाहकों का स्वागत कर उन्हें स्मारिका भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ महात्मा गांधी पर केन्द्रित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे । कार्यक्रम का आयोजन भव्यरूप से होगा जिसकी तैयारिया जोरशोर से चल रही है । 2 मुख्यमंत्री कमलनाथ की कार्यक्रम की तैयारियों के आगमन को लेकर एसीएफ ग्राउंड में एडीएम राजेशाही एवं एसडीएम अतुल सिंह द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल की पूरी व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया 3 छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ “एवं गांधी गंज व्यापारी मंडल के सौजन्य से 300 कंबलों का दान मुख्यमंत्री द्वारा मजदूरों एवं किसानो को किया जाएगा । जिसका वितरण सोमवार को कूसमेली मंडी एवं गांधी गंज में होगा ! छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि 5 जनवरी को शाम 4 बजे गांधी गंज में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा ..उसी कार्यक्रम के अंतर्गत कम्बलों का दान किया जा रहा है । 4 नागरिकता संशोधन कानून के लिये परासिया रोड स्थित पूजा लॉन में प्रबुद्धजन संगोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है । 6 जनवरी ए दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे आयोजित संगोष्ठी को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श कैलाश विजयवर्गीय जी संबोधित करेंगे । संगोष्ठी में विभिन्न वर्गो के प्रभारी बनाये गये है । प्रबुद्धजनों को आमंत्रण और पाम्पलेट के माध्यम से जानकारी दी जा रही है । जिले के कलाकार खिलाड़ी समाजसेवक चिकित्सक वकील एनजीओ सीए उद्योगपति सेवानिवृत्त अधिकारी महिला क्लब शिक्षिका समाजसेवी पत्रकार समाजों के अध्यक्ष सहित समाज के प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया जा रहा है जिन्हें नागरिकता संशोधन कानून से अवगत कराया जायेगा । 5 बोर्ड परीक्षाओं का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिए संकुल प्राचार्य गृह शर्मा द्वारा संकुल के समय शिक्षकों की बैठक संकुल केंद्र को डाली कला मिली गई इसमें सभी संस्था प्रमुखों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बनाए गए कार्य योजनाओं को विस्तारपूर्वक समझाया 6 शनिवार चन्दननगर निवासियों के उस समय होश उड़ गए जब एक चीतल कृषि अनुसंधान केंद्र की दीवार फांदकर मेन रोड से होता हुआ,बस्ती में पहुंच गया,व एक मकान में जा घुसा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे निगम के वार्ड दरोगा व सर्प मित्र हेमन्त गोदरे ने स्तिथि को संभाला व घबराए हिरन को रहवासियों से दूर कर एक कमरे में रखा व छिंदवाड़ा रेंज के डिप्टी रेंजर श्रीवास्तव को सूचना दी,जिसके बाद उड़नदस्ता दल की मदद से चीतल को पशु चिकित्सालय ले जाया गया। 7 अपनी 15 सूत्रीय मांगो को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ 30 दिसंबर से लगातार भूख हड़ताल पर हैं लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी जा रही है।