क्षेत्रीय
18-Aug-2022

1 जाम सांवली मंदिर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने किया हनुमान चालीसा पाठ प्रभारी मंत्री कमल पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू भी रहे मौजूद 2 अतिवृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग 3 लटेरी परिक्षेत्र की घटना के विरोध में वन कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग 4 मेयर इन काउंसलिंग के खिलाफ शिकायत शासन से नियमों का पालन किए जाने की मां 5 विद्या भूमि स्कूल में नन्हे बच्चे बने राधा कृष्ण संस्था में हुई विविध प्रतियोगिता केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज मंत्री गिरिराज सिंह तीन दिवसीय प्रवास पर 18 अगस्त को छिंदवाड़ा पहुंचे। नागपुर से छिंदवाड़ा आते वक्त केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जामसावली मंदिर पहुंचकर संकट मोचन हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की उनके साथ प्रदेश के कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। जामसावली स्थित हनुमान मंदिर में केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं निगम ग्रामीण द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमें किसानों को अतिवृष्टि से फसलों को हुई नुकसानी का मुआवजा देने, खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, खाद की कालाबाजारी रोकने सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार भी मौजूद थे। विदिशा के लटेरी परिक्षेत्र की घटना के बाद बिना जांच की गई एकतरफा कार्रवाई का विरोध पूरे वन महकमे में शुरू हो गया हैं। इसका आगाज कर्मचारियों ने स्वतंत्रता दिवस का सम्मान ना लेकर जताया था। जिसके बाद रेंजर एसोसिएशन के द्वारा अपनी सर्विस रिवाल्वर वन विभाग में जमा करा दी गई है। गुरुवार को वन विभाग के सभी कर्मचारी संगठनों के द्वारा दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संगठन के द्वारा भी वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का समर्थन किया गया है। नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके के द्वारा मेयर इन काउंसलिंग टीम का गठन किया गया है। जिसमें नगर पालिक निगम 1998 नियम की अनदेखी का आरोप भाजपा पार्षद अभिलाष गौहर के द्वारा लगाया गया।उन्होंने इस संबंध में नगर पालिक निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह के नाम ज्ञापन सौपकर काउंसलिंग गठन में शासन के नियमों का पालन किए जाने की मांग की। कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व जिले भर में धूमधाम से मनाया जाता है। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विविध आयोजन हुए, स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे कृष्ण और राधा की वेशभूषा में नजर आए। विद्या भूमि स्कूल प्रबंधन के द्वारा जन्माष्टमी पर्व को लेकर खासी तैयारियां की गई थी स्कूली बच्चों के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता सहित अन्य आयोजन हुए। राज्य शासन द्वारा भारत सरकार के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में इस वर्ष 19 और 20 अगस्त को अवकाश होने के कारण आज जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा ली।इसी तारतम्य में कलेक्टर कार्यालय के प्रागंण में संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलाई गई । इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा स्थानीय गर्ल्स कॉलेज में देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भाग लेने वाले महान सेनानियों की जीवन गाथा पर चित्र के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई गई है। दो दिवसीय प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर नगर पालिक निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह और डाकघर अधीक्षक मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। जिन्होंने प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की अमर गाथाओ का अवलोकन किया। केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां पर स्थानीय फव्वारा चौक में भाजपा युवा मोर्चा और नगर मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका भव्य गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री अपने स्वागत में लाई गई फूल माला भाजपा कार्यकर्ताओं को पहनाते नजर आए। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने भाजपा कोर कमेटी की बैठक ली। जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों से भी उन्होंने मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री गिरिराज अपने 3 दिनों के दौरे में भाजपा संगठन की तीन अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे। पहली बैठक भाजपा के पदाधिकारियों की दूसरी नगरी निकाय के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की और तीसरी पंचायत प्रतिनिधियों की होगी। प्राथमिक शिक्षक वर्ग तीन के पास अभ्यर्थियों के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू किए जाने की मांग की गई। उनका कहना था कि प्रदेश में 1.25 लाख प्राथमिक शिक्षक के पद खाली हैं प्रदेश सरकार के द्वारा कम से कम 51 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। साहसिक गतिविधियो में अंतर राष्ट्रीय स्तर पर जुड़ी संस्था यूथ हॉस्टल एसोसिएशन की सतपुड़ा यूनिट द्वारा गत दिवस एक दिवसीय कुकड़ीखापा ट्रैकिंग आयोजित की गई ।आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए, इसी श्रंखला में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सतपुड़ा इकाई ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गत दिवस जिले के प्रसिद्ध प्राकृतिक स्थल कुकडीखापा वाटरफॉल में ट्रैकिंग कार्यक्रम किया। राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ग्राम सिंगोड़ी में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें राष्ट्रीय हिंदू सेना के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद थे


खबरें और भी हैं