1 जिले में पाजिटिवों की कुल संख्या 1071 हो चुकी है, मंगलवार को कुल 45 कोरोना के मरीज मिले, जिसमें 28 छिंदवाडा, के षामिल है। जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 351 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है जबकि 703 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है। 690 सैंपलों की जांच अब भी लंबित है। 2 सब्जी विक्रेता संघ कल से आठ दिन तक स्वैच्छिक लॉक डाउन कर रहा है 23 सितंबर से षुरू होकर यह लॉक डाउन 30 सितंबर तक चलेगा। बता दें कि सब्जी मंडी में सबसे अधिक बेतरतीब ढंग से लोगेां का आवागमन रहता है। यहां न तो मास्क को लोग गंभीरता से लेते है। और नहीं सोसल डिस्टेंसिंग को। अब जब कोरोना के संक्रमितों की संख्या बेहताषा बढ रही है तो लोगों में भय का माहोल है और किसी न किसी तरह से कोरोना से बचने की जुगत लगा रहे है। बाइट 3 राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करके उसके मांस को घर में पकाने वाले को न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी परासिया द्वारा जेल भेज दिया गया। थाना उमरेठ अंतर्गत पकडे गए आरोपी रामसिंह पिता फागु उम्र 50 वर्ष को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल छिंदवाडा भेजा गया। उस पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम सहित आर्म्स एक्ट की धाराएं भी लगी है। मामला 19 सितंबर का हे जब राम सिंग जंगली मोर का षिकार करके मोर का मांस चूल्हे में पका रहा था उसी दौरान मुखबिर की सूचनापर पुलिस ने उसे गिरफतार किया। घर से ही बिना दस्तावेज एक देषी भरमार बंदूक भी जब्त की गई जिससे मोर का षिकार किया गया था। प्रकरण में सहायक जिला लोक अभियोज अधिकारी मोहित नामदेव द्वारा अपराध की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी जेल को भेजने हुए का निवेदन किया। 4 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान प्रतीकस्वरूप 15 पशुपालक कृषकों 3.28 लाख रूपये और 5 मत्स्य पालक कृषकों को 50 हजार रूपये की ऋण राशि के चेक वितरित किये ।गरीब कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत'सबको साख-सबका विकास' राज्य-स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गतजिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की विभिन्न शाखाओं और समितियों में सहकारी संगोष्ठी में लगभग 215 हितग्राहियों को 48.52 लाख रूपये के किसान क्रेडिट कार्ड और ऋण भी वितरित किये गये । इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक प्रकाश भंडारे, उपायुक्त सहकारिता व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक जी.एस.डेहरिया, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक के.के.सोनी, बैंक के सहायक प्रबंधक एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ए.के.जैन, सहायक संचालक मत्स्योद्योग रवि कुमार गजभिये, अन्य अधिकारी और पशुपालक व मत्स्यपालक कृषक उपस्थित थे । 5 एन.ए.एफ.एस. कालेज के विरूद्ध ओबीसी महासभा ने ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि उक्त कालेज ने फायर एंड सेफ्टी का डिप्लोमा कार्स 65हजार रूपए में कराने के बाद सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का डिप्लोमा थमा दिया गया जिसकी काई वैल्यू नहीं है, और जिस डिप्लोमा की बात की गई थी वह नहीं दिया गयाा ;इस अवसर पर ओबीसी महासभा के विधानसभा अध्यक्ष अखिल सूर्यवंशी और अध्ययनरत छात्र शैलेन्द्र युवनाती विवेक यादव, विनय पवार, जितेन्द्र धुर्वे, सचिन साहू,रूपेश साहू, शशिजीत सोनेकर सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे। 6 23 सितंबर से 30 सितंबर तक गुरैया थोक सब्जी मंडी बंद होने की खबर से एक दिन पहले लोगों में सब्जी लेने की होड लग गई। इसी चक्कर में लोगांे ने सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा डाली । जहां मास्क लगाकर पहुंचना चाहिए वहां मास्क लगाकर नहीं पहंुचे जिससे जिस उद्देष्य से सब्जी मंडी में स्वैच्छिक लाक डाउन किया जा रहा था वह तार तार हो गया। बता दें कि इनमें से वे दुकानदार भी पहुंचे जो सब्जियां खरीदने के बाद तीन चार दिनों तक मनमाने दामों में बेचकर मुनाफा कमाएंगे। 7 न्यूट्रिशन पखवाड़े के अन्तर्गत इनरव्हील क्लब छिंदवाड़ा द्वारा डिस्ट्रिक्ट 304 कि चेयर मैन शशि गुप्ता के मार्गदर्शन में क्लब अध्यश सीमा गुगनानी ने देवेर्धा आंगनवाड़ी में सही आहार का महत्व समझाया । क्लब ने वहां उपस्थित बच्चो एवम् मातृ शक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फल एवम् बिस्किट का वितरण किया गया । इस अवसर पर आगनवाड़ी में स्वच्छता के लिए डस्टबिन दिया गया। 8 मोहखेड विकाशखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहखेड में पात्रता पर्चीयों को लेकर, पुराने पात्रता पर्ची वाले उपभोक्ता परेशान हैं। उनकी परेशानी यह है कि उनके नाम पात्रता पर्ची के पोर्टल से हट गए हैं। अकेले मोहखेड ग्राम पँचायत में ही 200 से अधिक नाम काटे जा चुके है , जिसके कारण उन्हें राशन की दुकान से राशन नहीं मिल पा रहा है। पोर्टल से नाम हटने वाले उपभोक्ता प्रतिदिन पंचायत, जनपद और तहसील के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनका समाधान नहीं हो रहा है। नाम कटने के बाद जब वे तहसील पहुच रहे है तो वहां भी हड़ताल के कारण तहसीलदार मेडम नही मिली जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर रहै है,। 9 जुन्नारदेव शहर में कोरोना के चेन को ब्रेक करने का प्रयास स्थानीय व्यापारी भी कर रहे हैं, जिसके लिए प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक बंद रखने का निर्णय लिया गया है | जिसका पालन लगातार तीसरे सप्ताह में भी देखा गया | व्यापारियों के इस स्वेच्छा से बंद किए जाने से संपूर्ण बाजार क्षेत्र में दुकाने लगभग शत-प्रतिशत बंद रही| कुछ दुकानों को छोड़कर शहर का लगभग सभी बाजार क्षेत्र, सिनेमा रोड, स्टेशन क्षेत्र, चर्च तिराहा में बंद का असर देखने को मिला। 10 जुन्नारदेव बच्चों को खुश रहना सिखा रहै है सेवानिवृत्त डब्ल्यूसीएल मैनेजर इंद्र कुमार वर्मा । जी हां ,,जब कोरोना महामारी में सभी स्कूल बंद है | बाहर निकलने मिलने जुलने में भी रिस्क है ऐसे समय में इंद्र कुमार वर्मा योग प्रशिक्षक बच्चों को खेल खेल में उत्साहित कर रहे हैं |उनके इस कार्य में सेवानिवृत्त शिक्षक सुंदर कुरोलिया भी अपनी सहभागिता दे रहे हैं| यह कार्यक्रम नगर पालिका क्षेत्र से 1 किलोमीटर दूर वन ग्राम कालीमाटी के ग्रामीण बच्चों में किया गया| जिसकी काफी सराहना हो रही है। 11 मोहल्ले में गांजा बेचने वाली महिला की षिकायत मोहल्ले की दर्जन भर महिलाओं ने की हैं। मोहखेड विकासखंड अंतर्गत ग्राम लिंगा में चंडी चौक में रहने वाली एक महिला खुलेआम गांजा का कारोबार कर रही है। गांजा लेने के लिए नौजवान एवं नाबालिक तक पहुंच रहे हैं जिससे रहवासियों को परेषानी उठानी पड रही है। षिकायत कर्ता पुष्पा, सावित्री, रंजना, संध्या, संगीता, जयवंती, सहित महिलाओं ने बताया कि गांजा लेने पहुंचने वाले लोग उनके बच्चों को भी अजीब नजरों से ताडते हैं इसलिए एसपी से मांग की है कि उक्त महिला को पकडकर अवैध कारोबार बंद करवाया जाए। 12 15 अगस्त 2021, आजादी की 75 वीं वर्षगांठ तक ग्राम जमुनियां को आदर्ष गांव बनाने का संकल्प लेकर आज ग्राम वासियों ने गांव के ही युवा अरविंद पटेल के नेतृत्व में स्वच्छता रथ चलाया गया। यह रथ अब प्रत्येक रविवार गांव मेें चलेगा और गांव के प्रत्येक व्यक्ति को आदर्ष गांव बनाने के उददेष्य के बारे में बताएगा। कर्जमुक्त किसान, आत्मनिर्भर गांव, षतप्रतिषत सिंचाई, अपना बीज बैंक, जैविक कृषि,पषुपालन, पौधरोपण, उद्यानिकी फसलें, उच्च षिक्षित बेंटियां, सुरक्षित मातृत्व, षिक्षा, बैंक का सदुपयोग, आदि के बारे में ग्रामीणों को बताया जाएगा। 13 ग्राम सिंगोड़ी अमरवाड़ा व परासिया के पेंच नदी घाट क्षेत्र तथा रमगढ़ी व छिन्दवाड़ा शहर क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण करते हुए जांच दल को खनिज गिटटी का अवैध परिवहन मिला। जिसे जब्त कर थाना कुंडीपुरा में अभिरक्षा में रखा गया। जांच दल में षामिल जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार, खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव, स्वाती ठाकुर ने छिंदवाड़ा शहर के सीमांत क्षेत्र में 01 वाहन डंपर को खनिज गिट्टी परिवहन में संलिप्त पाए जाने के दृष्टिगत ग्राम रमगढ़ी के पास जप्त किया गया। उक्त वाहन को थाना प्रभारी कुंडिपुरा की अभिरक्षा में सुरक्षर्थ खड़ा किया। आगे की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। 14 एटीएम काटकर कमाई करने का जुगाड मंहगा पड गया। सौंसर में सेंट्रल बैंक के एटीएम को काटकर रूपए निकालने पहुंचे देा लोगों को पुलिस ने पकड लिया है। बैंक की मैनेजर की रिपोर्ट एवं उनके द्वारा आरोपियांे के दिए गए फोटो के आधार पर दो आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उन्हे आज न्यायालय में पेष किया गया। 15 डेनियलसन डिग्री कॉलेज छिंदवाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रंग कार्यक्रम का आयोजन युवाओं को स्वस्थ रहने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए संस्था की प्राचार्य प्रो स्मृति हाबिल तथा डॉ कीर्ति डेहरिया के नेतृत्व में एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े के मार्गदर्शन में किया गया। जिसके अंतर्गत दौड़ एवं अन्य फिट रहने संबंधी व्यायाम योग अभ्यास आदित्य व युवाओं को जागरूक किया । स्वयंसेवक दीपक सिंह कावरेती, नितेंद्र कुमरे, रवि टांडेकर, पिंकेश पाटिल, जयंत कोचे, नितिन मालवीय, सुनील राऊत का सक्रिय योगदान रहा।