राष्ट्रीय
14-Jan-2023

चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही भारत जापान और अमेरिका जैसे देशों में भी नई लहर का खतरा मंडराने लगा है। इसी बीच चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी हटाने के बाद पहली बार कोरोना से हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है। चीन की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक 60 हजार लोगों की मौत हुई। मरने वाले ज्यादातर लोगों की उम्र 65 साल से ज्यादा थी। पंजाब में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शनिवार को जालंधर से कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह का निधन हो गया। उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें फौरन फगवाड़ा के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनकी रास्ते में ही मौत हो चुकी है। एक नाबालिग ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंदा दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे में एक महिला गंभीर घायल हो गई। पुलिस ने नाबालिग को डिटेन कर परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं इस हादसे में सड़क किनारे खड़े अन्य तीन युवक भी घायल हो गए। मामला उदयपुर के हिरण मगरी थाना इलाके में शुक्रवार शाम 7:30 बजे का है। इधर ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि कार 16 साल का नाबालिग चला रहा था जो उसके नानी के नाम थी। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में ठंड से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। इस दौरान बिहार में उच्च दबाव वाले क्षेत्र का प्रभाव है और छह से नौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवाएं चल रही है। #indianews #coronanews #chinanews #rahulgandhi


खबरें और भी हैं