1 इंडियन प्रीमियर लीग का इंतजार कर रहे खेलप्रेमियों के लिए निराशाजनक खबर है. बीसीसीआई ने वैसे तो कहा है कि आईपीएल का 13वां सीजन 15 अप्रैल से शुरू हो सकता है. लेकिन खेल मंत्रालय ने कुछ और ही संकेत दिए हैं. मंत्रालय ने गुरुवार को साफ किया कि आईपीएल के भविष्य पर फैसला 15 अप्रैल के बाद लिया जाएगा. 2 क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने निर्भया के दरिंदों की फांसी के कुछ देर बाद ट्वीट किया. उन्होंने अपने मैसेज में साफ किया कि सजा तो हो गई है, पर ऐसा करने में देरी हुई है. गंभीर ने लिखा, श्फांसी हो गई. आखिरकार. मैं जानता हूं कि यह सजा देने में हमसे देरी हो गई है निर्भया. 3 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को बताया कि उसने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, मैच अधिकारियों, प्रसारणकर्ताओं, टीम के मालिकों की कोरोना वायरस की जांच कराई और यह सभी 128 मामले नकारात्मक पाए गए हैं. 4 इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने घर में रहकर फिट रहने का तरीका निकाल लिया है. एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे अपनी बेटी के साथ बेंच प्रेस एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं. एंडरसन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, श्बेटियां मेरी ट्रेनिंग में मदद कर खुश हैं.श् 5 ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल 2020 में खेलेंगे. उनके मैनेजर ने कहा कि अगर आईपीएल का 13वां चरण आयोजित होता है तो वह इसमें हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं, भले ही दुनियाभर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप जारी रहे.