क्षेत्रीय
13-Jun-2023

बीती रात मध्यप्रदेश में बड़ी घटना घटित हुई है मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यालय सतपुड़ा भवन में आग लग गई । आग इतनी भीषण लगी कि राजधानी भोपाल की तमाम फायर ब्रिगेड रातभर आग पर काबू नहीं पा सकी । इस भीषण आग में सतपुड़ा भवन में शासन प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज और फाइलें जलकर खाक हो गई है । घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं विपक्ष की ओर से पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ जबलपुर में प्रियंका गांधी जी ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोली और उसके तुरंत बाद भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने के लिए सरकार की विदाई के पहले सतपुड़ा भवन में आग लग जाना । इस बात का प्रमाण है कि सरकार ने व्यापम घोटाला महाकाल कॉरिडोर में घोटाला सहित अन्य घोटाले किए हैं । वहीं दूसरी ओर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महत्वपूर्ण दस्तावेज पेनड्राइव सहित अन्य संसाधनों में सुरक्षित रहते हैं ।


खबरें और भी हैं