इंंंंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय विधायक कप कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभतीन दर्जन कब्बड़ी टीमो ने लिया हिस्सा सीडब्लयुएसएन छात्रावास में शहर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी को किया याद शहर में जगह-जगह से निकाली गई कांवड़ यात्रा बम बम भोले के गूंजे जयकारे बालाघाट. इस वर्ष सावन मास ५९ दिनों का है। अधिकमास समाप्त होने के बाद पहले सावन सोमवार २१ अगस्त को शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा रहेगा। आज रविवार को शहर में जगह-जगह से कांवडिय़ों द्वारा भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ यात्रा डीजे की धुनों के साथ बम-बम भोले हर-हर महादेव के जयघोष के साथ नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये हनुमान चौक से सरेखा नवेगांव होते हुये कोटेश्वर धाम के लिये रवाना हुई। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय विधायक कप कब्बड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ २० अगस्त से किया गया है। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल एव कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर सहित गणमान्य नागरिक एव ् ग्रामीण क्षेत्रों से आए कब्बड्डी खिलाड़ी मौजूद रहे । शुभारंभ अवसर पर विधायक श्री जायसवाल ने खिलाडय़िों को अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा की खेल हमे जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव से लडऩे की इच्छा शक्ति प्रदान करता है वही एसडीएम सुश्री कामिनी टाकुर ने कहा की के हमे गिरना और गिरकर उठना सीखता है। २० अगस्त रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न और सूचना क्रांति के जनक स्व राजीव गांधी की जन्मजयंती पर शहर कांग्रेस कमेटी ने उन्हें याद किया। दिव्यां बच्चों के सीडब्लयुएसएन छात्रावास में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने उनकी प्रतिमा पर सूत के धागे से माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और छात्रावास के बच्चों के साथ केक काटा। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी बच्चों को स्वल्पाहार भी कराया गया। आदिवासी गोवारी समाज संगठन के प्रदेश व जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक रविवार को स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसमें गोवारी समाज को म.प्र में अनुसूचित जन जाति में शामिल कर प्रमाणपत्र जारी करने की मांग को लेकर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि ५ सित बर के मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बालाघाट आगमन पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएंगा। मांगें पूरी नहीं होने पर आगामी दिनों में वृहद स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में आदिवासी गोवारी समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेश सहारे ने बताया कि हम हमारे मौलिक अधिकार आदिवासी गोवारी समाज को अनु. जन जाति में शामिल किये जाने काफी वर्षो से लगातार संघर्ष कर कई बार मु यमंत्री स्थानीय भाजपा के मंत्री व पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष एवं विधायक को ज्ञापन सौंपा गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हिन्दु धर्म में सावन मास को पवित्र माना जाता है। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों व अनुष्ठान किये जाते है। इस मास में सावन झूले का भी बड़ा महत्व होता है। जिससे विभिन्न सामाजिक संगठनों की महिलाओं द्वारा सावन में हरियाली तीज व सावन झूला का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में महा गढक़ालिका पंवार महिला समिति द्वारा रविवार को कालीपुतली चौक समीप स्थित एक होटल में सावन झूला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा झूला झूलकर सावन के गीत व रिकार्डिंग डांस एवं विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित भरपूर आनंद लिया गया। इस दौरान संगठन की महिलाएं शामिल रही।