#chhindwaralive #CHHINDWARA #MPNEWS छिंदवाड़ा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 26 जून से जबलपुर वित्तीय विभाग की टीम डेरा डाले हुए हैं। जहां पर परत दर परत गबन कांड के मामले में कई खुलासे हो रहे हैं। इस पूरे गबन कांड का मास्टरमाइंड शिक्षा विभाग में पदस्थ एक बाबू को बताया जा रहा है। वित्तीय विभाग की जांच टीम ने शुक्रवार तक 65 लाख रुपए के गबन होने का खुलासा किया है। वित्तीय विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर रोहित सिंह कौशल ने ईएमएस टीवी को चर्चा में बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर वित्तीय विभाग की टीम 26 जून से मामले की पड़ताल कर रही है। जिसमें वित्तीय लेनदेन से संबंधित रिकॉर्ड और ट्रेजरी रिकॉर्ड का मिलान किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया 65 लाख रुपए की वित्तीय अनियमितता अब तक सामने आई है। संभवत आगे और भी वित्तीय अनियमितता सामने आ सकती है। जल्द ही वित्तीय विभाग की टीम मामले की जांच पूरी करने के बाद कलेक्टर और मध्यप्रदेश शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है। इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू अनिल कुडापे और किशोर जगदले की भूमिका संदिग्ध है। बताया जाता है कि वित्तीय लेनदेन से जुड़े एक मामले में बाबू ने अपनी पत्नी के खाते में भी सरकारी राशि जमा करा ली थी।