भारत को लेकर टेंशन में WHO....कही यह बात भारत में कोरोना महामारी से बिगड़ते हालातों पर WHO ने चिंता जताई है। संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस गेब्रेयेसस ने कहा कि भारत में इस समय हालात दिल दहलाने वाले हैं। अस्पताल मरीजों से भर गए हैं। श्मशान घाट पर लाशों की कतार लगी है। ये स्थिति हृदयविदारक है। प्रधानमंत्री की बाइडन से हुई फोन वार्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच सोमवार शाम हुई फोन पर चर्चा में भारत व अमेरिका के मौजूदा कोरोना संकट तथा इससे निपटने के लिए आपसी सहयोग को लेकर बातचीत हुई. करीब आधे घंटे की इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना टीकों के लिए कच्चे माल की आपूर्ति आबाध रहना चाहिए. कोरोना के 3,23,144 नए मामले देश में कोरोना वायरस महामारी से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2771 लोगों ने इस खतरनाक महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है. जुलूस या जश्न पर पूरी तरह से बैन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच चुनाव आयोग ने अहम फैसला किया है. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे, ऐसे में चुनाव आयोग ने नतीजों के बाद किसी तरह के विजय जुलूस या जश्न पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन दिल्ली कैंट पहुंच राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. इस बीच छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से ऑक्सीजन टैंकरों के साथ एक ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन दिल्ली कैंट पहुंच गई है, जिसके बाद अब दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की स्पलाई होगी. कोरोना महामारी को कंट्रोल नहीं कर पाए पीएम भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बेकाबू हो जाने पर एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि देश में कोरोना महामारी को कंट्रोल नहीं कर पाने के जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं 261 फीसदी का भारी-भरकम मुनाफा आईसीआईसीआई बैंक को वित्त वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफे में 261 फीसदी का भारी-भरकम मुनाफा हुआ है. इस दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा बढ़ कर 4,402 करोड़ रुपये पहुंच गया. कुमुद मिश्रा कोरोना वायरस संक्रमित बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक कुमुद मिश्रा कोरोना वायरस संक्रमित हैं. एक दिन पहले सांस लेने में दिकक्त होने की वजह से वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं और ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. पीएम केयर्स फंड में 37 लाख रुपये डोनेट देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है. ऑस्ट्रेलिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में करीब 37 लाख रुपये डोनेट करने का ऐलान किया है