1 पांच दिवसीय 65वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में हरियाणा की टीम विजेता, दिल्ली की टीम उपविजेता, कर्नाटक की टीम तीसरे और राजस्थान की टीम चौथे स्थान पर रही साथ ही बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की टीम विजेता, कर्नाटक की टीम उपविजेता, आन्ध्रप्रदेश की टीम तीसरे और तमिलनाडु की टीम चौथे स्थान पर रही । बालक और बालिका वर्ग में टीमों, सिंगल और डबल्स के विजेता खिलाडिय़ों को स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से ट्राफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये । कार्यक्रम में पहुचे मुख्य अतिथि जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र सौपे। मुख्य अतिथि सक्सेना ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के नेतृत्व में आगामी समय में राष्ट्रीय स्तर के सभी खेलों को छिन्दवाड़ा में आयोजित करने का प्रयास किया जायेगा । उन्होंने खिलाडिय़ों को अपनी ओर से व्यक्तिगत पारितोषिक भी प्रदान किये । कार्यक्रम अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा कि जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ और जिले के सांसद नकुल नाथ के प्रयासों से पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने का अवसर मिला । 2 कभी नाव गाड़ी पर तो कभी गाड़ी नाव पर, छिंदवाड़ा नगर निगम में इस बार हुई परिषद ्र की बैठक में माहोल कुछ ऐसा ही दिखा। हमेशा कांग्रेस पर बैठक न होने देने का आरोप मढऩे वाली बीजेपी पहली बार खुद ही बैठक स्थगित करने के लिए उत्सुक दिखी। बैठक में जहां कांग्रेस पार्षदों ने एजेंडे पर चर्चा करने की बात कही तो भाजपा के सभापतियों समेत पार्षदों ने एक स्वर में बैठक स्थगित करने का समर्थन किया। उन्होने बैठक को स्थगित करने का कारण सक्षम प्राधिकारी की अनुपस्थिति बताया। और अगली तारीख में अधिकारियों की मौजूदगी होना सुनिश्चित होने तक निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिंगलानी ने बैठक स्थगित कर दी। बैठक में महापौर कांता योगेश सदारंग, निगम उपायुक्त एन एस बघेल, सभापति शिव मालवी, विजय पांडेय, संतोष राय सहित निगम नेता प्रतिपक्ष असगर अली वासू, सचिन वानखेड़े, अजय सिन्हा मौजूद रहे। 3 इंदिरा गांधी शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में छात्र परिषद द्वारा शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर संस्था प्राचार्य डॉ. आलोक यादव द्वारा चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शपथ ग्रहण करायी गई । छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र/छात्राओं में नेतृत्व की खूबी पैदा करना़, उनकी उपलब्धियों को उजागर करना है ताकि वे अपने अधिकारों व कर्त्तव्यों के प्रति सजग हो सके। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के आदेशानुसार संस्था में मेरिट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों का कार्यकरिणी में मनोनयन किया जाता है। इसी परिपेक्ष में संस्था में एमओएम फाइनल ईयर की कु. काजल साहू अध्यक्ष सीएसई फाइनल ईयर के आकाश विश्वकर्मा उपाध्यक्ष, मोनिका गावहाड़े सांस्कृतिक सचिव, राहुल विश्वकर्मा खेल सचिव, गायत्री मरावी सचिव, अमिशा चंदेल सहसचिव के पद पर मनोनित किए गए हैं। 4 कई दिनों से लोधी खेड़ा पुलिस को फरार और कुख्यात गौ तस्करों की तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा लोकेशन ट्रेस किए जाने पर पाया गया कि गौवंश तस्कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब तस्करी में भी लिप्त हैं। जो पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में शराब की तस्करी भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने सीमा से लगे ग्राम में आरोपी शमीम और इरफान उर्फ अंसार को मौके से पकड़ा, जो कार में अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। 5 गुरुवार को विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर गणेश चौक स्कूल में बच्चों को डायबिटीज से बचाव के उपाय बताए गए और आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा आयुर्वेद की औषधियों से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। बच्चों नेपेंटिंग के माध्यम से आयुर्वेद एवं डायबिटीज पर चित्रकारिता प्रदर्शित की। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ किशोर, डॉ धर्मेद मरावी, डॉ दुर्गेश सहित शाला प्राचार्य नरपत ङ्क्षसह एवं करीब 300 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।