राष्ट्रीय
01-Feb-2021

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट आज पेश कर दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने भी तीसरी बार आम बजट पेश किया है. वित्तमंत्री ने हैल्थ सेक्टर, रेलवे, किसानों के लिए बजट में बड़े ऐलान किए है. 75 साल से ऊपर के करदाताओं को भी सरकार ने बड़ी राहत दी है. हालांकि वित्तमंत्री ने इनकम टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. ऐे में सैलरी क्लास को कोई राहत नहीं मिली है. सरकार ने पेट्रोल पर 2.5 रुपए और डीजल पर 4 रुपए एग्री सेस का प्रस्ताव रखा है। यह 2 फरवरी से लागू हो जाएगा। हालांकि, वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि इसका बोझ आम आदमी पर नहीं आने दिया जाएगा। इसके लिए बेसिक एक्साइज ड्यूटी और स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी घटा दी गई है।बजट में विदेशी मोबाइल और चार्जर, कपड़े, प्लास्टिक सामान, खाने के तेल, विदेशी रत्न, ऑटो पार्ट्स मंहगे होंगे है वही सोना और चांदी, लोहे और स्टील के सामान, तांबे के सामान, सोलर लालटेन सस्ते होंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि कॉपर पर 2.5% कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई. वित्त मंत्री ने बजट में मोदी सरकार के निजीकरण के अजेंडे को भी आगे बढ़ाने की बात कही है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीमा क्षेत्र में एफडीआई की लिमिट अब 74 फीसदी होगी। इसके अलावा डूबे हुए कर्जों के लिए एक मैनेजमेंट कंपनी बनाने का भी ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने नए फाइनेंशियल ईयर में एलआईसी का आईपीओ लाने का भी किया ऐलान। इसके अलावा कई सरकारी कंपनियों के विनिवेश का भी ऐलान किया है। वित्त मंत्री इस बजट को टैबलेट के जरिए पेश कर रही हैं। इसके तहत सरकार ने डिजिटल इंडिया का संदेश देने का फैसला लिया है। यह देश का पहला पेपरलेस बजट है।


खबरें और भी हैं