1 बांग्लादेश में पूजा पंडालों पर हमला बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले का मामला सामने आया है। बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान चांदपुर जिले में भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला किया। इस दौरान हुई झड़प में गोली मारकर 3 लोगों की हत्या कर दी गई। देश के अलग-अलग हिस्सों से मंदिरों पर इसी तरह के हमलों की खबरें आ रही हैं। 2 ताइवान में आग , 46 लोगों की मौत ताइवान में गुरुवार को 13 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 46 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग झुलस गए। काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने तड़के तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी। 3 राष्ट्रपति कोविंद लद्दाख पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद लद्दाख पहुंच गए हैं। वर्षों से चली आ रही परंपरा को तोड़ते हुए वे इस साल लद्दाख के द्रास इलाके में जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे। परंपरागत रूप से, राष्ट्रपति राष्ट्रीय राजधानी में दशहरा समारोह में भाग लेते रहे हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। राष्ट्रपति कोविंद 14 और 15 अक्टूबर को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। 4...18 पावर प्लांट में कोयला खत्म देश में कोयले की कमी का संकट जारी है. रिकॉर्ड तोड़ प्रोडक्शन के बाद भी ऐसे हालात बन गए हैं. देश में 135 पावर प्लांट ऐसे हैं, जहां कोयले से बिजली बनाई जाती है और सरकार के ही आंकड़े बताते हैं कि इनमें से 18 प्लांट में कोयला पूरा खत्म हो चुका है, यानी यहां कोयले का स्टॉक है ही नहीं. सिर्फ 20 प्लांट ऐसे हैं जहां 7 दिन या उससे ज्यादा का स्टॉक बचा है. 5 आर्यन खान केस पर फैसला 20 अक्टूबर तक सुरक्षित क्रूज शिप ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान व अन्य की जमानत अर्जी पर सेशन कोर्ट में अपना फैसला 20 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया है. मामले में ASG अनिल सिंह ने दलीले दीं. 6 अमित शाह की पाकिस्तान को चेतावनी जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा आम नागरिकों को निशान बनाए जाने की घटना के बाद अमित शाह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. अमित शाह ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को इसी तरह बढ़ावा दिया और नागरिकों की हत्या को प्रायोजित किया, तो उसे एक और सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना पड़ेगा. 7 दिल्ली में कोरोना कंट्रोल में है - सीएम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में छठ पूजा के आयोजन की इजाजत को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि राजधानी में पिछले तीन महीने में कोरोना महामारी नियंत्रण में है। ऐसे में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छठ पूजा के आयोजन की अनुमति मिलनी चाहिए। 8 रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। इसी तेजी के साथ बाजार आज भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 568 पॉइंट यानी 0.94% चढ़कर 61,305 पर और निफ्टी 176 पॉइंट यानी 0.97% की तेजी के साथ 18,338 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार आज लगातार 6वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है।