मनोरंजन
21-Mar-2023

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान! एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान! शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सुहाना एकदम सिंपल लुक में नजर आईं। जिसे देखने के बाद फैंस उनकी तुलना दीपिका पादुकोण से करने लगे। क्रिएटिविटी के नाम पर गालियां बर्दाश्त नहीं करेंगे लगातार OTT कंटेंट के वल्गर होने की शिकायतों के बीच इनफार्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि OTT कंटेंट पर वल्गर और गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार OTT कंटेंट पर आ रही शिकायतों का हल निकालने और कंटेंट को बेहतर बनाने की तरफ काम कर रही है। सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स बॉलीवुड के फेमस एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को निधन हो गया था। मुंबई में उनके लिए प्रार्थना सभा रखी गई जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। सलमान खान के घर के बाहर पुलिस चौकी मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की ओर से धमकी भरा मेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर अस्थाई पुलिस चौकी बना दी है। इसमें दो असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (API) और 8-10 कॉन्स्टेबल 24 घंटे तैनात रहेंगे। सलमान के घर के पास फैंस की भीड़ इकट्ठा नहीं हो सकेगी।


खबरें और भी हैं