मनोरंजन
24-Jan-2022

नदी के किनारे अकेले बैठे विक्की विक्की से फैन ने पूछा, भाभी को कैसे अकेला छोड़ दिया? बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। अपनी शादी के बाद से लगातार अपनी पत्नी अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ तस्वीरें शेयर करने के बाद अब अभिनेता ने मध्यप्रदेश में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अभिनेता विक्की कौशल नर्मदा नदी के किनारे अकेले बैठे नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फैन अलग-अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा, हर हर नर्मदे। वहीं विक्की के फैंस तस्वीरों में उन्हें अकेला देख कटरीना कैफ के बारे में पूछताछ करने लगे। एक फैन ने कमेंट करते हुए पूछा, भाभी को कैसे अकेला छोड़ दिया? आमिर खान की बेटी ने पहनी साड़ी आमिर खान की बेटी आयरा खान उन स्टार किड्स में से हैं, जिन्होंने भले ही फिल्मों दुनिया में कदम न रखा हो लेकिन वह हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आयरा खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बोल्ड हैं और वह बॉयफ्रेंड नुपुर संग अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब आयरा ने नुपुर की मां से साड़ी लेकर पहनी और इस साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इस साड़ी के लिए उन्होंने नुपुर की मां को थैंक्स भी कहा है। सलमान खान ने मीका सिंह के साथ बजाया ढोल कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 15 सुर्खियों में बना हुआ हैं क्योंकि अब ये शो जल्द ही खत्म होने वाला है। इस 'वीकेंड का वार' में मीका सिंह सलमान खान के शो में पहुंचे। यहां पर मीका सिंह अपने गाने ‘मजनू’ का प्रमोशन करने पहुंचे। मीका ने शो में धमाकेदार एंट्री लेते हुए कई गाने गए और फिर उन्होंने सलमान खान के साथ डांस भी किया। इतना ही नहीं, शो के बीच एक समय ऐसा भी आया, जब मीका सिंह सलमान खान को भांगड़ा सिखाते हैं। साथ ही वह सलमान खान से ढोल भी बजवाते हैं।


खबरें और भी हैं