अमेरिकी एक्टर पॉल रड की लोकप्रियता दुनियाभर में है। अमेरिका से बाहर भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। एक प्रतिष्ठित मैगजीन में पॉल रड को दुनिया का सबसे सेक्सी पुरुष का खिताब दिया। इस फेमस मैगजीन द्वारा पॉल को 2021 के श्सेक्सिएस्ट मैन अलाइवश् की उपाधि दी गई। उन्होंने इस मामले में बड़े-बड़े हॉलीवुड और बॉलीवुड के कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है। बेटा आर्यन घर वापस आ गया है तो शाहरुख ने राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि शाहरुख, 21 नवंबर से अपनी फिल्म के सेट्स पर वापसी करेंगे. शाहरुख खान कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं. उनके पास यशराज की फिल्म श्पठानश् है. साथ ही वह कई और प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस कंगना रनोट को हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। जिसके कारण वे पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। अब हाल ही में कंगना रनोट ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से वे फिर से सुर्खियों में बनीं हुईं हैं। दरअसल, कंगना ने अपने स्टेटमेंट में हिंट दी है कि वे किसी से प्यार करती हैं। साथ ही उन्होंने अपने अगले पांच साल आगे का प्लान भी बताया, जहां वह खुद को एक वाइफ और एक मां के तौर पर देखती हैं। बॉलीवुड के मोस्ट हॉट कपल रणबीर कपूर (त्ंदइपत ज्ञंचववत) और आलिया भट्ट (।सपं ठींजज) की शादी एक बार फिर से टल गई हैं. खबरों की माने तो ये कपल अब अगले साल शादी करेगा. इस खबर के बाद अब उनके फैंस का इंतजार और बढ़ गया है. ये शादी अब दिसबंर के बजाय अगले साल अप्रैल के महीने में हो सकती हैं. हिंदी सिनेमा के मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों की तरफ से उन्हें बधाई मिल रही है।