स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग से 13 लोगों की मौत रूस के काजान शहर में हमलावरों ने मंगलवार को एक स्कूल में घुसकर फायरिंग कर दी। इस हमले में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 8 बच्चे और एक टीचर बताया जा रहा है। रूस की न्यूज एजेंसी RIA ने बताया कि स्कूल की चौथी मंजिल पर एक हमलावर ने कुछ लोगों को बंधक भी बना रखा है। 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना हुआ तो टीम से बाहर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों को सख्त निर्देश दिए हैं। बोर्ड ने कहा है कि इंग्लैंड रवाना होने से पहले अगर कोई खिलाड़ी पॉजिटिव आता है, तो उसको टीम से बाहर कर दिया जाएगा। सोनिया गांधी को जे पी नड्डा का जवाब कोरोना मैनेजमेंट पर मोदी सरकार को घेर रही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भाजपा ने जवाब दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक खत लिखा है। उन्होंने कहा कि आज के हालात में कांग्रेस की करनी से हैरान नहीं हूं, दुखी हूं। उन्होंने कहा कि एक ओर उनकी पार्टी के कुछ मेंबर्स लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैं। दूसरी ओर उनके वरिष्ठ नेताओं की फैलाई नकारात्मकता से ये सराहनीय काम धूमिल हो रहा है। पप्पू यादव कोरोना गाइडलाइन तोड़ने के आरोप में अरेस्ट बिहार में पूर्व सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर कोरोना गाइडलाइन तोड़ने का आरोप लगाया गया है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पटना कोतवाली DSP समेत पांच थानों के थाना प्रभारी उनके मंदिरी आवास पर पहुंचे। पप्पू ने पुलिस को आश्वासन दिया कि कोरोना के दौर में वे घर से बाहर नहीं निकलेंगे। राजस्थान में 103 रुपए पर पहुंचा पेट्रोल पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 91.80 और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 82.36 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। राजस्थान में पेट्रोल 103 रुपए प्रति लीटर के करीब है जो अब जक का सबसे महंगा है। कोरोना के इलाज में आइवरमेक्टिन दवा का न करें इस्तेमाल इस वक्त दुनिया में कोरोना के इलाज के लिए कोई खास दवाई नहीं है. दूसरी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां ही इस दौरान मरीजों को दी जाती है. सोमवार को गोवा सरकार ने कोरोना मरीजों के इलाज में आइवरमेक्टिन दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दे थी. लेकिन अब विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने इस दवा के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है. उनके मुताबिक ये दवाई सुरक्षित नहीं है. महामारी से निपटने अमिताभ ने दिया 15 करोड़ का योगदान महानायक अमिताभ बच्चन की मानें तो कोरोना महामारी के बीच पीड़ितों की मदद के लिए उन्होंने करीब 15 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। उन्होंने सोमवार रात अपने ब्लॉग में इस रकम का खुलासा उन ट्रोल्स को जवाब देने के लिए किया, जो लगातार उन पर महामारी में किसी तरह की मदद न करने का आरोप लगा रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री देश्मुख के खिलाफ केस दर्ज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अनिल देशमुख के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार और कार्यालय मामले के दुरुपयोग के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। सेंट्रल विस्टा के निर्माण पर रोक लगाने वाली याचिका हो खारिज केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट से सेंट्रल विस्टा के निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज करने की मांग की है. केंद्र ने मंगलवार को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य को रोकने की मांग वाली याचिका पर जवाब दिया. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि वह इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा. हाईकोर्ट ने केंद्र के जवाब को रिकॉर्ड पर लाने का निर्देश दिया है. शेयर बाजार में लगातार 4 दिन से जारी बढ़त ब्रेक शेयर बाजार में लगातार 4 दिन से जारी बढ़त पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। सेंसेक्स 340 पॉइंट नीचे 49,161 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 91 पॉइंट नीचे 14,850 पर बंद हुआ है।