क्षेत्रीय
03-Aug-2022

1 गेहूं पिसाने के नाम पर विवाद के बाद मर्डर पुलिस ने 5 आरोपियों पर की कार्यवाही 2 सांसद नकुल नाथ ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को लिखा पत्र किसानों के लिए मांगा मुआवजा, समय पर खाद उपलब्ध कराने की मांग 3 पशु चिकित्सालय के खिलाफ बजरंग दल ने खोला मोर्चा लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की मांग 4 सिबिल स्कोर सुधरा तो आवेदक ने ली शिकायत वापस नागपुर नागरिक सहकारी बैंक के अधिकारियों में मचा हड़कंप 5 खाद और यूरिया नहीं मिलने से किसान परेशान खाद वितरण केंद्र में बन रही विवाद की स्थिति 1 गेहूं पिसाई के लिए लाइन में लगने के नाम पर शुरू हुआ विवाद खूनी रंजिश में बदल गया। इस विवाद में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामला थाना नवेगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निरामा मोनाढाना का हैं। जहाँ दो पड़ोसियों के आपसी विवाद पर खूब लाठी डंडे चले |जिसमें धनराज 42 वर्ष की मृत्यु हो गई |वहीं पवन गंभीर रूप से घायल हुआ |जिसे जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा रेफर किया गया हैं | नवेगांव थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि मृतक के भाई टिन्नु से मुकेश यदुवंशी का विवाद गेहूं पिसाई में नंबर आगे पीछे आने को लेकर विवाद हुआ था |जिसका बदला आज पूरे परिवार ने मिलकर उस वक्त लिया जब धनराज अपनी पत्नी के साथ अपने घर आ रहा था |मौके की ताक में बैठे आरोपी मुकेश यदुवंशी हरीश यदुवंशी रुपेश ने धनराज को लाठी से मारना प्रारंभ किया | विवाद देख मुकेश और उनके परिवार की महिलाएं भी लाठी डंडा लेकर घटनास्थल पर पहुंच गई | लड़ाई झगड़े की चीख पुकार सुनकर मृतक के परिवार से पवन बचाने पहुंचा| आरोपियों ने लाठी डंडे से धनराज एवं पवन की बेतहाशा पिटाई की |जिसमें सर में गंभीर चोट आई| जिसके कारण धनराज की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाते समय मृत्यु हो गई |पवन गंभीर रूप से घायल है |जिसे उपचार के लिए छिंदवाड़ा रेफर किया गया | पुलिस ने धारा 302 एवं 307 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया हैं। 2 जिले में हुई अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का त्वरित मुआवजा देने के लिए जिले के संवेदनशील सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व कृषिमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा में हुई अतिवृष्टि से किसान भाइयों को हुये भारी नुकसान का तत्काल मुआवजा देने के लिए एक पत्र लिखा है। अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलने की समस्या से भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषिमंत्री कमल पटेल को अवगत कराते हुए लिखा है कि छिंदवाड़ा जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जावे ताकि वे समय रहते अपनी खरीफ की फसलों पर खाद डाल सकें। समय पर किसानों को खाद मिलेगी तब ही वे उसे फसलों पर डाल पाएंगे। किसानों को खाद के लिए विपणन केन्द्रों और सोसाइटियों के सामने कतार लगानी पड़ रही है, इससे साफ हो रहा है कि प्रदेश की सरकार पर्याप्त मात्रा में छिंदवाड़ा जिले के लिये खाद उपलब्ध नहीं करा रही हैं। 3 मंगलवार देर रात्रि स्थानीय सागरपेशा क्षेत्र में एक गर्भवती गाय की लापरवाही के चलते हुई मृत्यु के बाद विहिप बजरंग दल ने आक्रोश प्रकट किया। बुधवार को सैकड़ों की संख्या में विहिप-बजरंग दल कार्यकर्तों ने पशु चिकित्सालय का घेराव किया। जिसके बाद कलेक्टेट पहुंचकर कलेक्टर और एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उपचार के अभाव में प्राण त्यागने वाली गौ-वंश के लिए पशु चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक को जिम्मेदार माना तथा उन पर कार्रवाई की मांग की गई। बजरंग दल जिला सह संयोजक ऋषभ तिवारी ने बताया कि सागरपेशा निवासी चंदन यादव से रात्रि 12 बजे सूचना मिली थी कि उनके निवास के पास एक गर्भवती गाय तड़प रही है। जिसके पश्चात बजरंग दल सह संयोजक मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित गाय को देखकर उन्होंने पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टरों सर्जिकल स्टाफ एवं अन्य चिकित्सकों से संपर्क किया किंतु किसी भी पशु चिक्तिसक द्वारा कॉल अटेंड नहीं किया गया। जिसके उपरांत विहिप बजरंग कार्यकर्ता पशु चिकित्सालय जहां उन्हें चिकित्सालय में ताला बंद मिला। इसी बीच तड़पती गौ माता ने एक गौ-वंश को जन्म देने के उपरांत प्राण त्याग दिए। इस अवसर पर विहिप जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सुमित काबरा प्रचार प्रसार प्रमुख संदीप वर्मा सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे। 4 नागपुर नागरिक सहकारी बैंक में लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा होने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद मामले की शिकायत करने वाले नगर पालिक निगम के सुपरवाइजर देवेंद्र कंडेरे ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। उनका कहना है कि बैंक के द्वारा उनका सिविल स्कोर कम कर दिया गया था। जिसमें अधिक लोन दिखाया जा रहा था। मामले की जानकारी मीडिया में आने के बाद बैंक अधिकारियों के द्वारा उक्त मामले में संज्ञान लेकर सिविल इसको सुधार दिया गया है। जिसके बाद उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली है। बता दें कि आवेदक पिछले ढाई महीने से लोन और सिविल स्कोर कम होने से परेशान था। उसके द्वारा लगातार बैंक अधिकारियों से शिकायत की जा रही थी।लेकिन बैंक अधिकारी इस मामले में सुध नहीं ले रहे थे। मीडिया में मामला सामने आने के बाद बैंक अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने मामले का निराकरण किया। जबकि सूत्रों की माने तो नागपुर नागरिक सहकारी बैंक में ऐसे और भी मामले सामने आ सकते हैं। 5 परासिया रोड स्थित खाद वितरण केंद्र में किसानों को खाद और यूरिया मिलने में काफी परेशानी हो रही है। किसानों का कहना है कि वे यूरिया लेने के लिए सुबह से लाइन में खड़े हो रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें यूरिया का वितरण नहीं किया जा रहा है। जबकि जिन किसानों को यूरिया मिल रहा है वह भी काफी कम दिया जा रहा है। इसे लेकर आए दिन खाद वितरण केंद्र में विवाद की स्थिति बन रही है महाराष्ट्र के अमरावती के पास ग्राम सालबर्डी की नदी में मंगलवार शाम पांढुर्णा के दो युवक बह गए थे। जिनके शव बुधवार के दिन रेस्क्यू टीम के द्वारा नदी में बने कुंड से निकाले गए।मिली जानकारी के मुताबिक पांढुर्ना के सिवनी ग्राम के 12 युवक एक ग्रुप बनाकर अमरावती के ग्राम सालबर्डी घूमने गए हुए थे। पिकनिक के दौरान मंगलवार शाम 6 बजे करीब गणेश चाववारे और दुर्योधन राउत नदी के तेज बहाव में बह गए थे। आज उनके शव रेस्क्यू टीम के द्वारा बरामद किए गए हैं। शहर का बड़ी माता मंदिर अब नए रूप में दिखाई देगा। यहां पर श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मंदिर का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए श्रीं बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों और सेवादारों के द्वारा शारदा पीठ ज्योतिश्वर गोटेगांव में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज से मुलाकात करते हुए उनसे संपूर्ण मंदिर भवन निर्माण पर चर्चा की गई।नवभवन की आर्किटेक्चर डिजाइन अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण के आर्किटेक्चर डिजाइनर सी बी सोमपुरा द्वारा वास्तुशास्त्र को ध्यान में रखते हुए बनाया था। इस अवसर पर श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के संतोष सोनी राजू चारणागर पप्पू सोनी अखिलेश भारद्वाज प्रेमसागर जयसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष श्यामाचरण उपाध्याय बुधवार को सर्किट हाउस पहुंचे। जहां पर उपभोक्ता फोरम के सदस्यों और अधिवक्ताओं के द्वारा उनका स्वागत सत्कार किया गया। जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष श्यामाचरण उपाध्याय गुरुवार को सुबह 10 बजे अपना पदभार ग्रहण करेंगे। आठवीं बटालियन क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा सावन महीने में हरतालिका तीज के अवसर पर आठवीं बटालियन में विविध सांस्कृतिक और विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र की सभी महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर झूला झूलते हुए सावन के गीत भी महिलाओं के द्वारा गाए गए। सामाजिक संस्था सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन ने घायल नन्दी का उपचार कराकर जिंयो ओर जीने दो की मिशाल पेश की।मंगलवार शाम को बैंक कालोनी के रास्ते मे डॉक्टर राहुल कोठरी के सामने एक नन्दी को किसी वाहन चालक ने ठोकर मार दी जिससे वह घायल होकर एक स्थान पर बैठ गया।जिसकी सूचना अहिंसा प्रेमी सुजीत सोनी ने दीपकराज जैन को दी। दीपकराज जैन तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचे और पशु चिकित्सकों से मदद मांगी।रात्रि लगभग 9 बजे पशु विभाग में पदस्त डॉक्टर निरापुरे घटना स्थल पर पहुंचे और नन्दी की जांच की। शहर में सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा जारी है। जिसके कारण कई बार सड़क हादसे हो रहे हैं। नगर पालिक निगम प्रशासन के द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है। जिसके चलते एक तरफ जहां राहगीरों को सड़क में परेशानी हो रही है वहीं दूसरी तरफ सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पांढुर्णा विकासखंड़ के ग्राम एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंढोरी में पदस्थ प्रधानपाठक सी.पी. त्रिपाठी को सेवानिवृत्त होने पर विद्यार्थियों एवं विभागीय अमले सहित शिक्षकगणों द्वारा शाल श्रीफल देकर विदाई दी। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच उपसरपंच, जनपद सदस्य एवं विद्यार्थि मौजूद रहे। वार्ड नंबर 17 के आंगनवाड़ी केंद्र में आज हम फाउंडेशन के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को खिलौने और पढ़ाई सामग्री वितरित की गई। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। आज दशहरा मैदान पोला ग्राउंड में गोली समाज जिला युवा संगठन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी समय में होने वाले कार्यक्रम कृष्ण जन्म अष्टमी को लेकर रूप रेखाएं बनाई गई। बैठक में गोली समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। नगर पालिक निगम सभाकक्ष में बुधवार को निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह के द्वारा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई।जिसमें उन्होंने बिना अनुमति निर्माण होने वाले भवनों पर कार्यवाही करने,फायर सेफ्टी के अंतर्गत नोटिस जारी करने एम आवास योजना के प्रकरण स्वीकृत करने सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम में निगम के कर्मियों की भूमिका भी तय की गई। राष्ट्रीय हिंदू सेना की चंदन गांव में बुधवार को बैठक हुई जिसमें विभिन्न पदों पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है.


खबरें और भी हैं