खैरलांजी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम भजियादंड में दो और कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 3 हो गई है। जानकारी के अनुसार 16 मई को मुंबई से आए पांच मजदूरों में से 20 मई को 21 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उसके अन्य दोस्तो की रिपोर्ट भी शुक्रवार की रात्रि में पॉजिटिव आई है। उक्त दोनों युवक भी भजियादंड गांव के ही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे ने दो और लोगों के संक्रमित होने की पुष्ठि की है। कोरोना महामारी को देखते हुये लॉक डाउन-४ जारी है, इस बीच जहां एक तरफ रेलवे ने १ जून से यात्री ट्रेनों को शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इसमें बकायदा ऐसे शहरों के बीच भी रेलवे अपनी ट्रेन दौड़ाने वाला है जो आम तौर पर रेड जोन की श्रेणी में आते हैं। वहीं दूसरी ओर बस सेवा के लिये अभी हरा सिग्नल नहीं दिया गया है, जिससे यात्रियों को बस सेवा का लाभ नहीं मिलेगा। इससे बस में सफर करने वाले मायूस हैं। इसके कारण बालाघाट और जबलपुर के बीच सडक़ संपर्क नहीं हो पायेगा। कटंगी परीक्षेत्र के अंतर्गत तिरोड़ी वृत्त के हीरापुर बीट कक्ष क्रमांक 771 में वन्य प्राणी चीतल के शिकार करने वाले 5 आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी फरार है। वन विभाग को मुखबीर से सूचना मिली थी कि जामुनटोला निवासी आरोपी सुखचंद पिता श्यामलाल जाति गोंड अपने घर में चीतल का मांस पका रहा है। सूचना पर पहुंचे वन अमले आरोपी को 2 किलो चीतल के मांस के साथ गिरफ्तार कर पूछतांछ जिसमें वन विभाग ने मुकेश रमेश , किरन और , अनिल , को गिरफ्तार किया और अन्य एक आरोपी रितेश वल्द शंकर फरार है। वन विभाग ने सभी आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया,जहा से पांचों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी पन्द्रे के नेतृत्व वाली आबकारी टीम ने कटंगी आबकारी वृत्त अंतर्गत वारासिवनी सीमा क्षेत्र के ग्राम नांदगांव में तालाब किनारे अवैध रूप से रख 6 क्विंटल महुआ जब्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की। साथ ही ग्राम नारवानपार कोरती में भी अवैध महुआ लाहन नष्ट करने की कार्रवाई आबकारी टीम द्वारा की गई। बताया जा रहा है कि ग्राम नांदगांव में तालाब किनारे प्लास्टिक के ड्रमों में भरकर महुआ लहान रखा गया था। सूचना पर आबकारी उपनिरीक्षक मदन सिंह कुलस्ते व हमराह स्टॉफ ने छापा मार कार्रवाई की। तिरोडी तहसील अंतर्गत ग्राम पौनिया मे ग्रामीणों द्वारा मैगनीज खनन किया जा रहा था जागरूक नागरिकों के द्वारा तहसीलदार तिरोडी शोभना ठाकुर को इसकी जानकारी प्राप्त हुई जिस पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही की । खनन करते हुए ग्रामीण तहसीलदार को आता देख सामग्री छोडकर भाग गए । मैगनीज का पंचनामा बनाकर जप्त कर लिया जा रहा है। श्रम कानूनों में किये गये बदलाव तथा पूजीपतियों के पक्ष में बनाये गये काून को निरस्त करने को लेकर सेंट्रल ट्रेड यूनियन (सीटू) द्वारा राष्ट्रपति एंव प्रधानमंत्री के नाम कलेक्ट्र को ज्ञापन सौंपा। सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड वाय आर बिसेने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा पूंजीपतियों के दबाव में आकर उन्हे मुनाफा कमाने के उद्देश्य से मजदूरों का शोषन करने के लिये काला कानून बनाया है। वर्तमान कोरोना महामारी में अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। मजदूर दर्दनाक अवस्था में है। सरकार के ऐसे मजदूर विरोधी कानूनों के विरोध करते हुये सभी श्रमिक विरोधी संसोधन निरस्त करने तथा विभिन्न 13 मांगों को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिले में कोरोना की दस्तक के बाद शासन-प्रशासन भी लगातार कोरोना से बचाव के लिये प्रयासरत है। कटंगी के सिवनी मार्ग पर स्थित कृषि उपज मंडी में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये शासन के निर्देशों के का पालन किया जा रहा है। मंडी सचिव ने बताया कि मंडी परिसर में व्यापारी, किसान व हम्मालों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये सैनेटाइजेशन किया जा रहा है। मंडी में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही मंडी प्रबंधन ने व्यापारियों के सहयोग से 16 क्विंटल अनाज एकत्र कर प्रशासन के खाद्यान्न बैंक में जमा कराया है ।