व्यापार
30-Nov-2020

मुरैना कृषि उपज मंडी में फायरिंग हो गयी. बाजरा की तुलाई के लिए आए किसान (थ्ंतउमत) आफस में गुत्थमगुत्था हो गए. उनमें मारपीट हुई और फिर एक किसान ने फायरिंग कर दी. इसमें दो किसान घायल हो गए. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है.मुरैना कृषि उपज मंडी में किसान बाजरा बेचने आए थे. यहां माल की खरीदी और तुलाई को लेकर किसान आपस मे भीड़ गए और मारपीट होने लगी. इसमें एक पक्ष ने खुलेआम दिन दहाड़े फायरिंग कर दी. उपचुनाव के बाद अब बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति घोषित होने का इंतजार हैस प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जल्द ही टीम की घोषणा करेंगे लेकिन उनकी टीम में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को ज्यादा जगह मिलेगी, ऐसी उम्मीद बहुत कम है। कुछ को सरकार में ही एडजस्ट करने की तैयारी है। सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी को महिला वित्त विकास निगम का अध्यक्ष बनाकर मंत्री का दर्जा दिया जाना लगभग तय है। वे चुनाव हार गई थीं। संगठन में 3 या 4 सिंधिया समर्थकों को पद मिलेंगे। ऐसे संकेत हैं कि पंकज चतुर्वेदी को प्रवक्ता और भांडेर से विधायक रक्षा सिरोनिया को उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है। रेलवे ने एक दिसंबर से लागू हो रहे जीरो बेस्ड टाइम-टेबल को लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत जबलपुर से इंदौर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस स्पेशल एक्सप्रेस एक दिसंबर से 25 मिनट पहले भोपाल पहुंचने लगेगी। जबकि इंदौर से जबलपुर जाते वक्त इसके शेड्यूल में मामूली परिवर्तन रहेगा। यह गाड़ी करीब 5 मिनट पहले भोपाल आने लगेगी। वहीं, वाया इटारसी रूट से हबीबगंज, भोपाल तरफ जाने वाली जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस के शेड्यूल में भी मामूली बदलाव हुआ है। भोपाल की स्वच्छता और सुंदरता को निखारने के लिए सभी डेवलपमेंट एजेंसियां मिलकर 15 दिन के भीतर प्लान बनाएंगी। प्लान में एक ऐसा रोडमैप होगा, जिससे भोपाल सुशासन का मॉडल बने। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान इस प्लान को अंतिम रूप देंगे। उन्होंने ईरानी डेरा के अतिक्रमण को हटाने के अगले दिन रविवार को शहर की प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े अफसरों से कहा कि ऐसी कार्रवाई जारी रहना चाहिए। ऑक्सीजन के साथ वेंटिलेटर का उपयोग कम होने से सागर में कोरोना के कारण मृत्यु दर बढ़ी है। यह तथ्य सागर में मृत्यु दर बढ़ने के कारणों की जांच करने गई विशेषज्ञ डॉक्टरों की रिपोर्ट में सामने आया है। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की कोरोना समीक्षा बैठक में इस रिपोर्ट पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सागर में मृत्यु दर हर हाल में प्रदेश की औसत मृत्यु दर तक लाई जाए। हाल में कोरोना के कारण सागर के 26 वर्षीय डॉक्टर शुभम उपाध्याय की मृत्यु हुई है। मप्र में अब एक-दो या तीन कमरों में नर्सिंग कॉलेज संचालित नहीं हो सकेंगे। इन पर सख्ती के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए मान्यता के नए प्रावधान लागू कर दिए हैं। अब मान्यता का आवेदन करने वाली किसी संस्था के पास खुद का भवन या बिल्डिंग नहीं है तो उसे 10 लाख रुपए जमा कराने होंगे। अगले पांच साल में उसे भवन बनाना होगा, अन्यथा 10 लाख की पेनाल्टी भी लगेगी। बिल्डिंग जिस जमीन पर है, उसका रजिस्ट्रेशन ट्रस्ट, समिति या कंपनी के रूप में कराना होगा। कैबिनेट से नए प्रावधान मंजूर हो गए हैं। अभी प्रदेश में 39 सरकारी और 450 निजी नर्सिंग संस्थाओं को 2019-20 में मान्यता दी गई है। कोरोना के कारण विदेशों के साथ देश के अन्य शहरों से प्रदेश लौटे युवाओं को इंडस्ट्री से जोड़ने की तैयारी है। प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में 3000 प्लॉट आवंटित करने की योजना है, इनमें से आधे इंदौर के पांच क्लस्टर में होंगे। जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों वर्चुअल कार्यक्रम में भूमिपूजन कराया जाएगा। खास बात यह है कि इनके लिए सरकार कोई करार नहीं करेगी। जमीन आवंटित कर सीधे काम शुरू करने पर जोर दिया जाएगा, ताकि जल्द लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम पहली बार 90 रुपए के पार चले गए। रविवार को पेट्रोल 90.05 रुपए प्रति लीटर बिका। इसके अलावा डीजल भी 80.10 रुपए पर पहुंच गया, जो अपने 81.29 रुपए के सर्वाेच्च स्तर के करीब करीब है। दामों में हो रही वृद्धि से मप्र सरकार का टैक्स राजस्व वित्तीय वर्ष 2020-21 में पहली बार 11 हजार करोड़ रु. के पार जा सकता है। सरकार इस साल पेट्रोल पर 9 फीसदी और डीजल में 8 फीसदी तक टैक्स बढ़ा चुकी है। रीवा जिले में रिश्तो के कत्ल की कहानियां चर्चा में हैं। बीती रात फिर एक बार रिश्तों का कत्ल करते हुए पुत्र ने पिता को मौत के घाट उतार दिया है। पूरा मामला रीवा जिले के जवा थाना का बताया गया है। उक्त मामले में पुलिस ने पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज कर पुत्र को हिरासत में ले लिया है, वहीं शव का पंचनामा दर्ज कर स्वयं उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मरने वाले की पहचान रामनारायण कुशवाहा पिता शिवानंद कुशवाहा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम निमगहना थाना जवा के रूप में की गई है।


खबरें और भी हैं