क्षेत्रीय
04-Oct-2019

राजधानी भोपाल में शुक्रवार को श्री हिंदू उत्सव समिति ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया l समिति के अध्यक्ष कैलाश बिगबानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की विजयदशमी चल समारोह पर्व की तैयारियों को अंतिम रूप दीया जा रहा है और भगवान श्री राम की पूजा आरती मैं शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य विधायकों और मंत्रियों को भी आमंत्रित किया है l बेगबानी ने बताया विजयदशमी चल समारोह को भव्य एवं विशाल बनाने के प्रयास जारी हैं चल समारोह में बैनर ध्वज ऊंट घोड़े 21 धार्मिक झांकी जागरण मंडली पंजाबी नृत्य संस्कृति विभाग की मंडली आदि शामिल होंगी । और इसी के साथ हमने शासन प्रशासन को पत्र लिखा है की चल समारोह बाले रास्ते पर जग जगह-जगह गड्ढे होने के कारण जुलूस व चल समारोह में काफी दिक्कत होगी जिला प्रशासन जल्द से जल्द गड्ढों को भरवाने का काम पूरा करें । साथ ही 9 अक्टूबर की रात 8:00 बजे हमीदिया रोड से मां दुर्गा विसर्जन चल समारोह का आरंभ किया जायेगा जो कि विभिन्न मार्गो से होता हुआ विसर्जन स्थल पहुंचेगा । हिंदू उत्सव समिति ने चेतावनी दी है जिस दिन चल समारोह रहे उस दिन मद्रा और मांस की दुकानें उस रोड पर बंद रहे अन्यथा चल समारोह नहीं निकाला जाएगा


खबरें और भी हैं