व्यापार
09-Sep-2020

भारत और चीन के बीच तनाव की वजह से भारतीय शेयर बाजार में ​बिकवाली बढ़ गई है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 250 अंक लुढ़क कर 38,200 अंक के स्तर पर रहा. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 60 अंक की गिरावट के साथ 11,250 अंक के स्तर पर है.कल बीएसई 80.84 अंक ऊपर 38,498.07 पर और निफ्टी 11,300 स्तर के पास खुला था। मंगलवार को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 51.88 अंक नीचे 38,365.35 पर और निफ्टी 37.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,317.35 पर बंद हुआ था। मंगलवार को दुनियाभर के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 632.42 अंक नीचे 27,500.90 पर बंद हुआ था। कोरोना महामारी और लॉकडाउन से चालू वित्तवर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रहेगी, लेकिन अगले साल विकास दर की रफ्तार 10 फीसदी से ज्यादा होगी। अधिकतर रेटिंग एजेंसियों ने दावा किया है कि 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार दिखेगा और रोजगार के मोर्चे पर भी राहत का अनुमान है। वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा है कि 2021-22 में भारत अर्थव्यवस्था की विकास दर 11 फीसदी रह सकती है, जो इसके आगे के वर्षों में औसतन 6 फीसदी की दर से बढ़ेगी। एजेंसी ने चालू वित्तवर्ष (2020-21) के लिए अपने गिरावट के अनुमान को दोगुना कर दिया है। पहले जीडीपी में 5 फीसदी गिरावट का आकलन किया था, जो पहली तिमाही के आंकड़े देखने के बाद बढ़ाकर 10.5 फीसदी कर दिया है। फोर्ब्स की सबसे अमीर अमेरिकियों की सूची में सात भारतीय-अमेरिकियों को जगह मिली है। इनमें साइबर सिक्योरिटी फर्म जेडस्केलर के सीईओ जय चैधरी 6.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 61वें स्थान पर हैं। वहीं सिम्फनी टेक्नॉलजी ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष रोमेश वाधवानी 3.4 अरब संपत्ति के साथ 238वें स्थान, ऑनलाइन खुदरा विक्रेता कंपनी वेयफेयर के सहसंस्थापक और सीईओ नीरज शाह 2.8 अरब की संपत्ति के साथ 299वें स्थान, सिलिकन वैली वेंचर कैपिटल फर्म खोसला वेंचर्स के संस्थापक विनोद खोसला 2.4 अरब की संपत्ति के साथ 353वें स्थान, शेरपालो वेंचर्स के मैनेजिंग पार्टनर कवितर्क राम श्रीराम 2.3 अरब की संपत्ति के साथ 359वें स्थान, विमानन क्षेत्र के दिग्गज राकेश गंगवाल 2.3 अरब की संपत्ति से साथ ही 359वें स्थान और वर्कडे के सीईओ और सहसंस्थापक अनिल भुसरी भी 2.3 अरब की संपत्ति के साथ 359वें स्थान पर हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने चालू वित्त वर्ष में अप्रेल से अगस्त तक यानी 5 महीनों के दौरान कुल मिलाकर 35,445 करोड़ रुपए के 94.41 लाख भविष्य निधि दावों का निपटारा किया है। कोरोना के कारण लोगों को पैसों की जरूरत को देखते हुए क्लेमों को जल्दी निपटाने का काम चल रहा है। मंगलवार को श्रम मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अगस्त अवधि के दौरान ईपीएफओ ने पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 32 फीसदी अधिक दावों का निपटारा किया है। वहीं इस दौरान वितरित की गई राशि में भी करीब 13 फीसदी की वृद्धि हुई है। ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी बायजू ने सिल्वर लेक और मौजूदा निवेशकों से नया फंड जुटाया है। हालांकि कंपनी ने निवेश से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया। सूत्रों का कहना है कि नए निवेश से बायजू ने करीब 3,672 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इससे कंपनी का वैल्यूएशन 79.77 हजार करोड़ रुपए हो जाएगा। इस साल बायजू ने निवेश के जरिए करीब 7 हजार करोड़ से अधिक का फंड जुटाया है। इसमें टाइगर ग्लोबल और जनरल अटलांटिक ने 1.4 हजार करोड़ का निवेश शामिल है। इसके अलावा 27 अगस्त 2020 को एड-टेक यूनिकॉर्न में डीएसटी ग्लोबल ने 900 करोड़ का निवेश किया था। मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस रियो में भारी निवेश के बाद अब फेसबुक और अमेरिका के इक्विटी फर्म केकेआर रिलायंस के रिटेल कारोबार में निवेश की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार के अधिग्रहण हो जाने के बाद अमेरिकी कंपनियां रिलायंस रिटेल में निवेश करने को लेकर दिलचस्पी दिखा रही है। अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिटेल सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीद सकती है। दक्षिण कोरिया की कंपनी पबजी कॉरपोरेशन अपने पॉपुलर गेम प्लेयर्स अननोन्स बैटलग्राउंड्स (पबजी) को फिर से भारत लाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए पबजी कॉरपोरेशन ने चीनी कंपनी टेनसेंट से नाता तोड़ दिया है। कंपनी ने एक ब्लॉग में कहा है कि उसने चीनी कंपनी टेनसेंट गेम्स के पब्लिश राइट्स खत्म कर दिए हैं। पबजी के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि वह टेनसेंट गेम्स के साथ इन्वेस्टमेंट समेत बाकी रिलेशन भी खत्म कर सकती है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक ने कर्ज की ब्याज दरों में कटौती की है। दोनों बैंकों ने अपने चुनिंदा अवधि की मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिग रेट्स में 0.10 फीसदी तक कटौती की है। इससे न केवल नया कर्ज सस्ता होगा बल्कि मौजूदा ग्राहकों के होम और ऑटो लोन की ईएमआई भी कम हो जाएगी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने चुनिंदा अवधि की मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिग रेट्स में 0.10 फीसदी तक कटौती कर दी है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र संशोधित दरें सोमवार से लागू हो गई हैं। कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण देश में हायरिंग की स्थिति 15 साल के सबसे कमजोर स्तर पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं अगले कुछ माह तक यह संकट जारी रहेगा। इसका खुलासा एक सर्वे में हुआ है। दरअसल, 800 से अधिक एम्पलॉयर्स पर किए गए एक सर्वे में सिर्फ तीन फीसदी कंपनियों ने ही अगले तीन माह के दौरान नई हायरिंग करने की मंशा जताई है। मैनपावर ग्रुप के एम्प्लायमेंट आउटलुक की ओर से देशभर की 813 कंपनियों के विचार लिए गए हैं। सर्वे के अनुसार कंपनियां 2020 की पहली तिमाही में हायरिंग को लेकर सतर्कता का रुख अपना रहे हैं।


खबरें और भी हैं