क्षेत्रीय
20-Apr-2020

मध्यप्रदेश में किसानों के लिये एक अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य के 15 लाख किसानों को फसल बीमा की कुल 2990 करोड़ की बीमा राशि अगले सप्ताह तक मिल जाएगी. यह राशि सीधे उनके खातों में आ जाएगी शिवराज सरकार ने किसानों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए बीमा कंपनियों को 2200 करोड़ रुपये दे दिए हैं, यह वो राशि है जो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में राज्य को अंशदान के तौर पर देनी थी। यह राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक सप्ताह के भीतर सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर कर सकते हैं।


खबरें और भी हैं