क्षेत्रीय
लाखों की सहित अपहरण व डकैती के 4 साल से फरार आरोपी को दबिश देकर श्यामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया 2015 मैं सात आरोपियों ने भोपाल नरसिंहगढ़ रोड से ड्राइवर क्लीनर सहित ट्रक का अपहरण कर लाखों का सामान लूट लिया था और ड्राइवर कलीनर को जंगल में हाथ पैर बांधकर पटक गए थे। श्यामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज दबिश देकर राजगढ़ निवासी 29 वर्षीय लखन कंजर को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी से पूछताछ की जा रही है