मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के अंतर्गत तहसील मुख्यालय किरनापुर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलगांव से बाटामा जाने वाले जंगल मार्ग मुख्य सड़क के किनारे दो लाल रंग के बैनर और पोस्टर पेड़ों के सहारे बंधे हुए दिखाई दिए जहां पर मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कुबेरी बाजार की बहुचर्चित आदीवासी पर पेशाब करने की घटना को लेकर भाजपा विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला को जल्द से जल्द सजा देने की बात लिखी देखी गई. वही बेनर में शहीद सप्ताह दिवस का.ज्योति का.राजेश का.सुनीता को लाल सलाम जय जोहार लिखा है वही दलित आदिवासियों पर ब्राह्मण हिंदूत्ववादी के द्वारा अत्याचार शोषण और अपमान को बंद करो लिखा हुआ दिखाई दे रहा है...बेनर के नीचे महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश स्पेशल जोनल कमेटी लिखा हुआ दिखाई दिया।