क्षेत्रीय
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है । गौरतलब है कि तुलसीराम सिलावट ने 6 माह पूर्व शिवराज कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली थी । उन्होंने बिना विधायक रहते हुए मंत्री पद की शपथ ली थी । नियमानुसार अगर कोई व्यक्ति बिना विधायक बने मंत्री पद की शपथ लेता है ।तो उसे 6 महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना पड़ता है । लेकिन अभी तक 6 माह बीतने के बावजूद उप चुनाव नहीं हुए । जिसके चलते तुलसीराम सिलावट को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा ।