भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में चुनाव के करीब ढाई महीने पहले 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा को अपने प्रत्याशी घोषित किया है । उनके नाम का ऐलान होने के बाद से वे लगातार क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क स्थापित कर रहे हैं लेकिन उनके हाव-भाव और चेहरे की रंगत को देखकर आखिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुद यह कहना पड़ा कि आलोक तुम चिंता मत करो तुम जीतोगे भाई और मस्ती में मस्त रहो इतिहास रचोगे तुम ।।। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सार्वजनिक तौर पर कहे गए इन शब्दों के कई मायने निकाले जा रहे हैं । की क्या वाकई आलोक शर्मा टिकट मिलने के बाद से लगातार चिंतित हैं या फिर उनके मन में किसी और सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा थी । जो पूरी नहीं हो पाई और जिसके चलते वह चिंतित हैं । क्योंकि जिस सीट से उन्हें चुनाव लड़ाया जा रहा है वह सीट कांग्रेस पार्टी की परंपरागत सीट रही है और इस सीट से आरिफ अकील कांग्रेस के टिकट पर लगातार चुनाव जीतते चले आ रहे हैं । लेकिन अगर इस सीट से आलोक शर्मा भाजपा को विजय श्री मिलती है । तो आलोक शर्मा वाकई में इतिहास रच देंगे ।