राष्ट्रीय
07-Oct-2019

1 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लड़ाकू विमान राफेल लाने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर पेरिस रवाना होंगे. 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस पर भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान सौंपा जाएगा. 2 जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 200-300 आतंकवादी सक्रिय हैं। सर्दी शुरू होने से पहले पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन की आड़ में और आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ कराने की फिराक में है। यह बात रविवार को डीजीपी दिलबाग सिंह ने कही। उनके मुताबिक, पीओके से बड़ी संख्या में आतंकी राज्य में घुसने में सफल रहे हैं और सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कई घटनाओं को नाकाम भी किया है। 3 हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मोदी, शाह और नड्डा की जोड़ी पूरे हरियाणा को मथने का काम करेगी. रविवार शाम को भारतीय जनता पार्टी ने दिग्गज स्टार प्रचारकों का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में चार रैलियां करेंगे. 4 केंद्रीय डॉ जितेंद्र सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से भारतीय सेना के जवानों के डांस का एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो महानवमी और दशहरे को समर्पित किया है. इस वीडियो में भारतीय सेना के जवान बर्फबारी में गरबा नृत्य कर रहे हैं. 5 गुजरात के जूनागढ़ जिले में एक पुल के ढह जाने से रास्ते से गुजर रहे चार कारें नदी में गिरने से बाल-बाल बच गईं. हादसे में कई लोग घायल हो गए और वाहन भी बुुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. राहगीरों की मदद से मुसीबत में फंसे लोगों को बचाया गया. 6 मुंबई में आरे कॉलोनी में पेड़ काटने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच आज सुनवाई करेगी. जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच सुनवाई करेगी. 7 जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान भारत में आतंकियों की प्लांटिंग सीमापार से घुसपैठ कराने के लिए क्रॉस बॉर्डर फायरिंग भी लगातार कर रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने रविवार यह जानकारी दी. 8 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में अपनी पार्टी के लिए प्रचार में जुटी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस एक कमजोर पार्टी करार दिया है. पुणे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, श्कांग्रेस कमजोर हो चुकी है, अब उसे दुनिया का सबसे ताकतवर का कैल्शियम का इंजेक्श देकर भी नहीं बचाया जा सकता है. 9 दुनियाभर में टेरर फंडिंग पर नजर रखने वाली संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के एशिया पैसिफिक ग्रुप ने टेरर फंडिंग को लेकर पाकिस्तान को एक बार फिर से बेनकाब कर दिया है. ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान यूएन प्रतिबंधित आतंकवादियों पर ठोस कार्रवाई नहीं की. 10 पाकिस्तान की एक साप्ताहिक मैगजीन फ्राइडे टाइम्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) संयुक्त राष्ट्र यात्रा के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की हरकतों से इतने नाराज हो गए थे कि उन्होंने इमरान को अमेरिका से स्वदेश वापस ला रहे विमान को बीच रास्ते से ही अमेरिका लौटने का आदेश दिया था.


खबरें और भी हैं