1 बालाघाट के जिला परिवहन कार्यालय मेंं अब भी हालात सुधरने का नाम नही ले रहे हैं। य़ह नजारा एक बार फिर उस दौरान सामने आया जब ईएमएसटीवी की टीम आरटीओ आफिस पहुची । उस दौरान जहां लर्निग और दूसरे कार्यो को लेकर आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे, वहीं पक्के ड्रायविंग लायसेंस के लिये तय सीमा से ज्यादा फीस वसूलने की शिकायत लोगों ने कही, जिसके चलते यहां चलने वाले अंधेरगर्दी का खुलासा हुआ। वहीं प्रभारी आरटीओ अपने चेंबर से गायब रहे। 2 बालाघाट जिले में कोरोना बीमारी से पीडि़त मरीजों के लिए बने कोविड सेंटर में धांधली की खबरें निकलकर आने लगी हैं। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत होती है उनसे तरह.तरह से पैसों की मांग की जाती है। इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर खाने.पीने से लेकर दूसरी जरूरी सामग्री शामिल है। हालाकि अभी तक इस मामले में कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों ने किसी अनजाने भय के चलते खुले रूप में शिकायतों को सावर्जनिक नहीं किया है लेकिन इन समस्याओं से जुड़ें मरीजों का कहना है कि उस योजना का लाभ अब नहीं मिल पा है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर कोविड मरीजों के लिए मुफ्त में ईलाज की बांते कही जाती हैं। वही इस मामले में सीएचएमओं डा मनोज पांडे ने बेनुनियाद आरोपो का खंडन करके बताया कि सरकार के निर्देश पर कोविड सेंटर मे पूरी तरह नि:शुल्क मरीजो का उपचार किया जा रहा है। साथ में खाने और दवाईयों एंव आक्सीजन भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। वही कोविड वार में वेटिलेटर और आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा है। साथ ही इन उपकरणो को हेडिंल करने वाले चिकित्सक और दूसरा पैरामेडिकल स्टाप अपनी सेवा दे रहा है। 3 बालाघाट जिले के 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 895 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए जा चुके हैं, इनमें से 383 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक हो जाने पर 501 मरीज अपने घर जा चुके हैं। 7 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 4 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिन मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें एक मरीज तथा नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर 32 के 2 मरीज व वार्ड नंबर 12 का एक मरीज शामिल है। 4 मजदूर किसान विरोधी विधेयक कानून वापस लेने की मांग को लेकर गुरूवार को अखिल भारतीय किसान के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। बताया गया कि मूूल्य वृद्धि रोकने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सार्वभौमिकरण किया जाए तथा कामोडिटी बाजार में सट्टा व्यापार पर प्रतिबंध लगाने के तत्काल कदम उठाया जाए। मिट्टी तेल और शक्कर को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से हटाना बंद करने की मांग की है। 5 वारासिवनी पुलिस ने तालाब निर्माण जेसीबी मशीन में अनुदान दिलवाने के नाम पर हितग्राहीयों से लाखो रूपयें की ठगी करने की शिकायत पर अपराध दर्ज कर संतोष कुमार धुर्वे, रऊखान नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की शिकायत गणेश कुमार कुमरे निवासी तुमाडी मिश्रीलाल एवं तेजलाल राहंगडाले ग्राम सिकंद्रा के द्वारा की गई थी। शिकायत के आधार पर दोनो आरोपी संतोष कुमार धुर्वे एवं रऊफ खान को गिरफ्तार कर लिया है। 6 कंटगी तहसील के ग्राम पंचायत उमरी में आवास के लिये जद्दोजहद बढ गई है। ग्रामीण आवास को लेकर बेहद परेशान हैए जहां विगत दिनो 22 सितम्बर को ग्राम उमरी के कुछ ग्रामीण जिला मुख्यालय भी आयें थेए जिन्होने अधिकारियों को ज्ञांपन सौंपकर आवास मुहैया कराने की मांग की है। उस दौरान गांव की एक वृद्ध महिला कलाबाई पति ढोंडू गोंड भी अपनी शिकायत लेकर आई हुई थी। जहां उसने पंचायत के अधिनस्थ तात्कालिन कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष २००९-१० में शासन की इंदिरा आवास योजना के तहत सूची में आवास निर्माण के लिये पात्रता सूचि में नाम आया था लेकिन तात्कालिन सरपंच-सचिव ने आपसी साठगांठ कर राशि का आहरण कर लिया 7 वेतन भत्ते सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा मंडी कर्मचारी संघ के आव्हान पर जिलेभर के कृषि उपज मण्डी कर्मचारियो द्वारा शुक्रवार से हड़ताल शुरू कर दी। कर्मचारियों की मांग है कि सरकार किसान विरोधी अध्यादेश को तत्काल वापस ले और मंडी के निजीकरण की प्रक्रिया को बंद करे। यदि सरकार के द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा और अधिकारी कर्मचारी काम नही करेंगे। गोंगलई मण्डी में भी कर्मचारियों के द्वारा एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। 8 भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बालाघाट में शुक्रवार को जनसंघ के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंति सेवाभाव से मनाई गई। सर्वप्रथम दीनबंधु दीनदयाल के तैलचित्र पर माल्यापर्ण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही पं दीनदयाल के जीवन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन की जीवंत सीधा प्रसारण भी उपस्थित जनों ने देखा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश दिलीप भटेरे, नगर अध्यक्ष सुरजितसिंह ठाकुर, दिलीप चौरसिंया, गुलशन भाटिया, सांसद प्रतिनिधी अरूण रांहगडाले, हेमेन्द्र क्षीरसागर, एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 9 हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम सिहोरा में नाले से गुरूवार की सुबह २६ वर्षीय युवक का शव बरामद कर शव का पोस्टमार्टम किया गया। जाकनारी अनुसार मृतक दिनेश पिता रामप्रसाद कुतराहे २६ वर्ष नेवरगांव कला निवासी जो २१ सितंबर को अपनी बहन के घर सिंगोडी हटटा जाने के लिए निकला था जो २२ सितंबर को मृतक घर आने के लिए निकला लेकिन उसके नही पहुचने से परिजनो के द्वारा हट्टा थाने मे गुमइंसान कायम किया गया। जबकि बुधवार को ग्राम सिहोरा में नाले किनारे मे मोटरसाईकिल दिखाई दी और गुरूवार की सुबह ९ बजे नाले में शव दिखाई देने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव बरामद किया।