राष्ट्रीय
01-Sep-2020

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को अस्पताल में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर करीब 2 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा। प्रणब की पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए उनके 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर रखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी। कोरोना प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट किए जाने के बाद मिले डिस्लाइक को लेकर कांग्रेस हमलवार है. वहीं, डिस्लाइक पर भारतीय जनता पार्टी का भी बयान आया है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा है कि यूट्यूब पर मन की बात वीडियो को डिस्लाइक करने का संगठित प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि यूट्यूब के डाटा के मुताबिक, डिस्लाइक का महज दो फीसद हिस्सा ही भारत से है.बता दें कि पीएम के मासिक रेडियो शो का अगस्त एपिसोड यूट्यूब चैनल पर सबसे अधिक "डिस्लाइक" वीडियो में से एक बन चुका है. सोमवार दोपहर तक यूट्यूब के इस पोस्ट पर 2.2 मिलियन व्यूज में से 5.85 लाख डिस्लाइक और मात्र 87,000 लाइक्स आए थे. भारत और चीन के बीच सीमा पर एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. चीन की ओर से बीती 29-30 अगस्त की रात को पैंगोंग झील के पास घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. अब चीन की ओर से इस मामले में बातचीत का प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन भारत भी पूरी तरह से सख्ती बरते हुए है. ताजा विवाद को सुलझाने के लिए चुशूल इलाके में दोनों सेना के अधिकारी बैठक करेंगे. छात्रों के व्यापक विरोध और कोरोना संक्रमण के बीच आज जेईई मेन परीक्षा शुरू हो रही है। देशभर के परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और बचाव के कड़े प्रबंध किए गए हैं। इस बार हो रही परीक्षाओं में सबसे बड़ी चुनौती कोरोना से बचाव है। इसके लिए खास प्रबंध किए गए हैं। छात्र भी परीक्षा केंद्रों पर पूरी एहतियात के साथ आए हैं। हर छात्र अपने साथ हैंड सैनिटाइजर लेकर आया है, इसके अलावा छात्र मास्क और फेस शील्ड लगाकर पहुंचे हैं। फेसबुक हेट स्पीच का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वॉल स्ट्रीट जनरल के नए खुलासे के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने फेसबुक और वाट्सऐप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. राहुल ने कहा कि इस मामले की तुरंत जांच होनी चाहिए और जब वह दोषी मिलते हैं, फिर कार्रवाई होनी चाहिए. सितंबर में भी बाढ़ के कोहराम से आधे भारत में तबाही ही तबाही दिख रही है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर और दक्षिण भारत के साथ ही पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में अगले 2 दिन के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के दूर-दराज के इलाकों में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और अब यब आंकड़ा 37 लाख से कुछ कदम दूर ही रह गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 69,921 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,91,166 हो गई है, वहीं इस दौरान 819 लोगों की मौत हुई है, 1 सितंबर यानी आज से देश में अनलॉक का चौथा चरण शुरू हो रहा है. गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने अनलॉक 4 को लेकर गाइडलाइन जारी की थी, अनलॉक 4 के तहत कहा जा सकता है कि देश में कुछ संस्थानों और सेक्टर को छोड़कर बाकी चीजें सामान्य हो रही हैं. चौथे चरण के इस अनलॉक में कई छूट दिए गए हैं. हां, लेकिन कंटेनमेंट ज़ोन्स के लिए अभी 30 सितंबर तक सख्त नियम रहेंगे. बिहार की राजधानी पटना में बिहार मिलिट्री पुलिस यानी बीएमपी के कैंपस में एक महिला और पुरुष कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली है. घटना पटना स्थित बीएमपी वन के कैंपस की है, जहां आज सुबह गोलीबारी (Firing) की घटना हुई. एक साथ दो कांस्टेबल द्वारा खुद को गोली मारे जाने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.मामले की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने भी इस घटना की पुष्टि की है बई के क्रॉफर्ड मार्केट में सोमवार को तेज रफ्तार कार के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। इस भीषण हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस क्रॉफर्ड मार्केट पहुंची और घायलों को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में अभी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मणिपुर में सोमवार देर रात करीब 2.39 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 आंकी गई। भूकंप का केंद्र मणिपुर के 55 किलोमीटर पूर्व में उखरूल में था। बता दें कि इससे पहले बीती 11 अगस्त की शाम को भी मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी थी कि यह भूकंप शाम सात बजकर 27 मिनट पर आया था। मोइरंग से 43 किलोमीटर दक्षिण इस भूकंप केंद्र था और तीव्रता 4.0 मापी गई थी। इस दौरान किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा कि एनडीपीएस मामलों अगर जांच अधिकारी ही शिकायतकर्ता है तो यह किसी अभियुक्त को बरी करने का एकमात्र आधार नहीं हो सकता है। कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता और जांच अधिकारी एक ही हो तो यह आरोपी के खिलाफ कोई पक्षपात नहीं है। जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस विनीत सरन, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस एस रविंद्र भट की संविधान पीठ ने कहा है कि जांच करने वाला अधिकारी भी शिकायतकर्ता हो सकता है। सिर्फ इसलिए कि शिकायतकर्ता जांच अधिकारी है, यह जांच को कम नहीं करता है। इसमें पूर्वाग्रह का आरोप सही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने मामलों की फिजिकल सुनवाई के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है। वकीलों की विभिन्न संस्थाओं के अनुरोध पर इसे प्रायोगिक आधार पर शुरू किया जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी के चलते 25 मार्च से लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बाद सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मामलों की सुनवाई कर रहा है। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद शीर्ष अदालत ने मौजूदा व्यवस्था जारी रखने का निर्णय लिया है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने साल 2019 के लिए जेल संबंधित एक रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक, देशभर में करीब 4.72 लाख कैदी हैं। इनमें 4.53 लाख पुरुष और 19 हजार 81 महिला कैदी हैं। जिसमें 70 फीसदी तो अंडर ट्रायल हैं, 30 फीसदी ही दोषी हैं। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में एक लाख कैदी हैं। मध्य प्रदेश में 44 हजार 603 और बिहार में 39 हजार 814 कैदी हैं। 2019 में 18 लाख लोगों को कैद किया गया, जिसमें से 3 लाख लोगों को अभी भी जमानत नहीं मिल सकी है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज बारहवां दिन है। केस की सबसे अहम किरदार रिया चक्रवर्ती से डीआरडीओ गेस्ट हाउस पर पांचवीं बार पूछताछ होगी। अबतक अभिनेत्री से 34 घंटों की पूछताछ हो चुकी है। सोमवार को उनसे 8 घंटे पूछताछ हुई। रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी सीबीआई की रडार पर हैं। बता दें कि सीबीआई ने उनके पिता इन्द्रजीत और मां संध्या चक्रवर्ती से एक बार भी पूछताछ नहीं की है। दोनों पटना में दर्ज एफआईआर में नामजद हैं। 2 सितंबर बुधवार से पितृपक्ष शुरू हो जाएगा। कोरोना महामारी के कारण मोक्षनगरी गया में पितृपक्ष का मेला स्थगित होने के बाद अब यहां ऑनलाइन पिंडदान भी नहीं होगा। यहां सिर्फ आम दिनों की तरह ही पिंडदान होंगे। वह भी इसलिए ताकि एक पिंड और एक मुंड की परंपरा कायम रहे। गया के पंडों ने ई-पिंडदान का यह कहकर विरोध किया है कि अगर यह प्रथा शुरू हुई तो लोग तीर्थस्थलों में आना बंद कर देंगे। प्राचीन समय से चली आ रही परंपरा खत्म हो जाएगी। कोई भी पुरोहित नहीं रह जाएंगे। हर कोई इसके नाम पर बिजनेस करने लगेगा। इसलिए हमने करीब 700 ऑनलाइन बुकिंग रद्द कर दी हैं। नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी की ओर से दवा की कीमत तय करने के बाद भी यदि दवा कंपनियां इससे ज्यादा कीमत वसूल करती है तो इन कंपनियों का लाइसेंस रद्द नहीं किया जा सकता। ड्रग्स कंसलटेटिव कमेटी ने कहा है कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स रूल्स में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे लाइसेंस रद्द किया जा सके। इससे पहले ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) ने भी ऐसी कंपनियों के लाइसेंस रद्द करने से इनकार कर दिया था। संसद की स्थाई समिति ने अपनी 54वीं रिपोर्ट में कहा है कि दवा कंपनी यदि तय कीमत से ज्यादा पैसा वसूल करती हैं, या अपनी मर्जी से दवा की कीमत तय करती है तो इनसे ब्याज सहित जुर्माना वसूला जाए। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि उसने निलंबित आप नेता ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी के मुताबिक- ताहिर को इस साल फरवरी में हुए दिल्ली दंगों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया- एजेंसी ने ताहिर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। उसे दिल्ली की एक कोर्ट से ताहिर की 6 दिन की रिमांड भी मिल गई है। ईडी के मुताबिक, ताहिर से तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद से उसके संबंधों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।


खबरें और भी हैं