व्यापार
30-Jun-2020

1एक दिन पहले #सोमवार की #गिरावट के बाद #भारतीय #शेयर #बाजार में मंगलवार को #रिकवरी देखने को मिली. शुरुआती #कारोबार में #सेंसेक्स 250 अंक तक #मजबूत होकर एक बार फिर 35 हजार अंक को पार कर गया. इसी तरह #निफ्टी की बात करें तो करीब #70 अंक की तेजी रही और यह #10 हजार 400 अंक के #स्तर पर पहुंच गया. 2#कोविड #महामारी ने इस साल #आइसक्रीम के #कारोबार को #चैपट कर दिया. इससे उद्योग को हजारों करोड़ रुपए का #नुकसान उठाना पड़ा है. यह #नुकसान #संगठित #क्षेत्र में 15,000 करोड़ रुपये और #असंगठित #क्षेत्र में 30,000 करोड़ रुपये से अधिक का है. 3#करीब तीन #सप्ताह की बढ़त के बाद #डीजल के दाम मंगलवार को #स्थिर रहे. वहीं, #पेट्रोल की कीमत में भी कोई #बदलाव नहीं हुआ है. बीते कुछ दिनों में #पेट्रोल और #डीजल की कीमतों में #बढ़ोतरी के साथ ही इसका #देशव्यापी #विरोध भी हो रहा है. 4#इंडियन #रेलवे की #कैटरिंग और #पर्यटन का काम देखने वाले #आईआरसीटीसी ने 500 से अधिक #सुपरवाइजरों (आतिथ्य पर्यवेक्षकों) की #सेवाओं को #रद्द करने का #फैसला किया है. ये सभी #कर्मचारी #संविदा पर काम कर रहे थे. 5#केंद्र #सरकार ने सोमवार को बड़ा #कदम उठाते हुए #59 चीनी #ऐप्स पर #बैन लगा दिया है. ऐसे में जानकारों का मानना है कि इससे #चीनी #ऐप्स को #संचालित करने वाली #कंपनियों और खुद #चीन को भी बड़ा #आर्थिक #नुकसान होगा


खबरें और भी हैं