क्षेत्रीय
18-Apr-2023

सेन समाज द्वारा निकली गई वाहन रैली| EMS TV 18-Apr-2023 संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती पर सेन समाज द्वारा सोमवार सुबह स्थानीय लालघाटी गुफा मंदिर से शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहन रैली निकाली। वाहन रैली लालघाटी गुफा मंदिर से शुरू हुई जो भोपाल चौराहा पीठा रोड पुराना बस स्टैंड जवाहर चौक संत शिरोमणि सेन महाराज की प्रतिमा के समक्ष पहुंची जहा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महाआरती की गई इसके बाद वाहन रैली का समापन हुआ। वाहन रैली को लेकर सेन समाज के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।


खबरें और भी हैं