राष्ट्रीय
10-Jun-2023

2500 रुपये तक सस्ता हुआ गोल्ड सोने की कीमतें (Gold Price) काफी समय से एक दायरे में बनी हुई हैं. गोल्ड की कीमतें (Gold Rate) अब 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गई हैं. पिछले महीने मजबूत मांग के बाद पीली धातु पर दबाव बना हुआ है. नए वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में सोने में कुछ मजबूत खरीदारी देखने को मिली थी. पिछले महीने की शुरुआत में सोने का भाव 61800 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन अब मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण पीली धातु में 2500 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक की गिरावट आई है. विदेशी नागरिक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गुजरात ATS ने पोरबंदर से एक विदेशी नागरिक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। ATS सूत्रों के मुताबिक चारों के अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ISIS से लिंक हैं। ATS पिछले कई दिनों से पोरबंदर और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी ऑपरेशन के तहत इन चारों की गिरफ्तारी हुई है। पीएम की डिग्री मामले में गुजरात हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के मामले में अरविंद केजरीवाल गुजरात हाईकोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने हाईकोर्ट से अपने 31 मार्च के फैसले की समीक्षा करने की मांग की है। इस फैसले में गुजरात हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री से जुड़ी डिटेल्स देने के चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर (CIC) के आदेश को रद्द कर दिया था। चक्रवात बिपरजॉय और खतरनाक होने का अनुमान अरब सागर में आ रहा चक्रवात बिपरजॉय अगले 24 घंटे में और खतरनाक होने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि यह अरब सागर में उत्तर-उत्तर पूर्वी तरफ बढ़ रहा है। रविवार या सोमवार तक इसके गुजरात पहुंचने की संभावना है। 10 से 12 जून तक 80 से 120 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। ट्रम्प ने बाथरूम-स्टोर रूम में छिपाए थे खुफिया डॉक्यूमेंट्स अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ सीक्रेट्स डॉक्यूमेंट्स केस में लगाए गए 37 आरोप शुक्रवार को सार्वजनिक कर दिए गए। इनमें से 31 चार्ज राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेजों को जानबूझकर अपने पास रखने के हैं। इसके अलावा उन पर झूठे बयान देने डाक्यूमेंट्स होने की बात छिपाने न्याय में बाधा डालने जैसे आरोप लगाए गए हैं।


खबरें और भी हैं