अंतर्राष्ट्रीय
25-Sep-2020

मेक्सिको में ड्रेनेज सिस्टम की सफाई करते वक्त विशालकाय चूहा नजर आने से हडकंप मच गया. दरअसल कर्मचारियों को शहर में गंदे नाले से कचरे को हटाने के काम पर लगाया गया था. उसी वक्त कर्मचारी गटर में फंसे चार फीट लंबे विशालकाय चूहे को देखकर हैरान रह गए. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई की भारत और चीन अपने वर्तमान सीमा विवाद को सुलझा लेंगे। उन्होंने एक बार फिर दो एशियाई देशों की मदद के ऑफर को दोहराया। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘मुझे पता है कि अब चीन और भारत को कठिनाई हो रही है। उन्हें बहुत कठिनाई हो रही है। उम्मीद है कि वे इसपर काम करने में सक्षम होंगे। यदि हम मदद कर सकें तो हमें मदद करके अच्छा लगेगा।’ थाईलैंड की सरकार ने सोशल मीडिया से आपत्तिजनक सामग्री नहीं हटाए जाने पर फेसबुक और ट्विटर पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। डिजिटल अर्थव्यवस्था और समाज मंत्रालय ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। डिजिटल मंत्री पुतिपोंग ने कहा अदालत के आदेश के बाद भी फेसबुक और ट्विटर ने हमारी कोई बात नहीं मानी तो हमने उनपर कानूनी कार्रवाई का फैसला किया। वहीं गूगल के खिलाफ कोई ऐसी कार्रवाई नहीं की है क्योंकि उसके वीडियो प्लेटफॉर्म ने आपत्तिजनक सामग्री को हटा लिया था। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेट कैंडिडेट जो बाइडेन और उनके बेटे रॉबर्ट हंटर बाइडेन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच हुई। दोनों बेगुनाह पाए गए। खास बात ये है कि यह जांच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर्स ने की। एक मामला यूक्रेन की कंपनी से जुड़ा था। इसमें हंटर काम कर चुके हैं। आरोप है कि जो बाइडेन ने उप राष्ट्रपति रहते हुए इस कंपनी के गलत कामों को दबा दिया था। हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर्स की जांच में वे बेगुनाह पाए गए। अमेरिका में जल्द ही वीजा संबंधी नए नियम लागू हो सकते हैं। डोनाल्ड ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के इसके लिए नया प्रस्ताव तैयार किया है। छात्र, शोधकर्ताओं और पत्रकारों के लिए वीजा कैटेगरी में टाइम लिमिट भी तय किए जाने का प्रस्ताव है। आसान भाषा में समझें तो नए वीजा जारी करते समय ही तय हो जाएगा कि कोई व्यक्ति कितने दिन अमेरिका में कानूनी तौर पर रह सकता है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नए वीजा प्रस्ताव में नेशनल सिक्योरिटी के मुद्दे को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई है। मैक्सिको सरकार संक्रमण की दूसरी लहर रोकने में अब तक नाकाम साबित हुई है। गुरुवार को यहां 490 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई। इस छोटे से देश में अब तक 75 हजार 439 लोगों की मौत हो चुकी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इतना ही नहीं गुरुवार को करीब 5500 नए मामले भी सामने आए। संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख 15 हजार 457 हो गया है। बुधवार को यहां 601 लोगों की मौत हुई थी जबकि 4683 नए केस सामने आए थे। डब्ल्यूएचओ ने मैक्सिको में इतनी तेजी से बढ़ते संक्रमण पर विचार के लिए शनिवार को मीटिंग बुलाई है। हेलसिंके एयरपोर्ट पर फिनलैंड सरकार ने संक्रमितों की पहचान के लिए स्निफर डॉग्स तैनात कर दिए हैं। इसके लिए इस डॉग यूनिट को स्पेशल मेडिकल ट्रेनिंग दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ये स्निफर डॉग यूनिट 10 मिनट में 100 फीसदी सही तरीके से संक्रमितों की पहचान कर सकेगी। फिलहाल, इस यूनिट को यूनिवर्सिटी ऑफ हेलसिंके की देखरेख में ट्रायल के तौर पर तैनात किया गया। कुछ दिनों बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। अगर नतीजे सही रहे तो यह प्रॉसेस जारी रहेगा। बता दें कि इसके पहले ये स्निफर डॉग यूनिट मलेरिया और कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रस्त लोगों की पहचान कर चुकी है। फ्रांस सरकार ने देश के टूरिस्ट प्लेस मार्सिले में बार और रेस्टोरेंट्स बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन, स्थानीय प्रशासन ने इसे मानने से इनकार कर दिया है। यहां कारोबारियों के संगठन ने इसे सामूहिक सजा बताते हुए कहा कि इससे शहर की पहचान और सम्मान पर असर पड़ेगा। हेल्थ मिनिस्टर ओलिवर वेरन ने कहा- देश में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक बार फिर अस्पताल फुल होते जा रहे हैं। लिहाजा, सख्त कदम उठाने होंगे। लेकिन, इन कदमों का विरोध तेज हो गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर चल रही है। बुधवार को जारी बयान में ट्रूडो ने कहा- यह कहना सही नहीं है कि वायरस की दूसरी लहर शुरू होने वाली है। मैं साफ तौर पर बताना चाहता हूं कि हमारे देश में इसकी दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। कनाडा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने बुधवार को बताया कि देश में एक लाख 47 हजार मामले सामने आ चुके हैं। बुधवार को 19 नए मामले सामने आए। सितंबर की शुरुआत से अब तक 20 हजार मामले सामने आ चुके हैं। पिछले हफ्ते ही 7500 मामले सामने आए। अमेरिका के बड़े बैंक अब अपने शीर्ष पद की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपने लगे हैं। हाल में सिटी ग्रुप से जेन फ्रैजर को माइकल कॉर्बैट की जगह अपना चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया है। वह अगले साल फरवरी से यह पद संभालेंगी। इसी के साथ फ्रैजर वॉल स्ट्रीट के बड़े बैंकों में से एक की कमान संभालने वाली पहली महिला प्रमुख बन जाएंगी। पाकिस्तान ने कॉन्फ्रेंस ऑन इंटरेक्शन एंड कांफिडेंस बिल्डिंग मेजर्स इन एशिया (सीआईसीए) की बैठक में गुरुवार को कश्मीर का मुद्दा उठाया। 27 देशों के इस संगठन में यह मुद्दा उठाने पर भारत ने नाराजगी जाहिर की। इस बैठक में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद थे। विदेश मंत्रालय ने कहा- पाकिस्तान ने फिर से अपनी झूठी कहानी फैलाने के लिए एक वैश्विक मंच का गलत इस्तेमाल किया है। पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर बोलने का कोई हक नहीं है। ये दोनों भारत का अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे। नेपाल के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में भारी बारिश के बाद 24 घंटे में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ। सयानगजा जिले में गुरुवार सुबह पानी के तेज बहाव में कई घर बह गए। इसमें सात महीने के बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं जिले में दूसरे जगह पर हुए भूस्खलन में एक 15 साल की लड़की की मौत हो गई। पल्पा जिले और धनकुटी म्युनिसिपैलिटी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। अब तक 9 लोग लापता है। ब्रिटेन में गुरुवार को 6634 मामले सामने आए। यह देश में महामारी के बाद 24 घंटे में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 16 हजार 363 हो गया है। पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। डिपार्टमेंट ने कहा कि रिकार्ड संक्रमित मिलने का यह मतलब नहीं है कि देश में मामले बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना का पीक मार्च में था लेकिन, उस समय टेस्ट कम हो रहे थे। अब टेस्ट बड़े पैमाने पर होने के कारण मामले बढ़े हैं। ब्रिटेन में अब तक यहां 41 हजार 902 संक्रमितों की मौत हुई है। इजराइल ने गुरुवार को दूसरे लॉकडाउन के दौरान पाबंदियां सख्त करने का ऐलान किया। मंत्रीमंडल की मीटिंग में यह फैसला किया गया। नए नियमों के मुताबिक, सभी गैर जरूरी बिजनेस बंद रहेंगे। खुले जगहों पर ही राजनीतिक प्रदर्शन किए जा सकेंगे। हालांकि, 20 से ज्यादा लोगों के एक जगह जुटने पर रोक होगी। देश में अब तक 2 लाख 9 हजार 635 संक्रमित मिले हैं और 1376 लोगों की मौत हुई है।


खबरें और भी हैं