जम्मू-कश्मीर में शोपियां के मुनिहाल में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है। इलाके में दो आतंकी और छिपे होने का अनुमान है। उनकी तलाश की जा रही है। पिछले हफ्ते शोपियां के ही रावरपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सज्जाद अफगानी को मारा गया था। तीन दिन चले इस एनकाउंटर में सज्जाद के अलावा एक और दहशतगर्द को ढेर किया था। सज्जाद युवाओं को आतंकी संगठनों के लिए भर्ती करने में शामिल था। बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे सोनार बांग्ला संकल्प पत्र कहा है। सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण, मछुआरों को हर साल 6 हजार रुपए, केजी से पीजी तक लड़कियों की पढ़ाई फ्री करने और उत्तर बंगाल, जंगलमहल और सुंदरबन में 3 नए एम्स खोलने की बात कही गई है। हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को रोजगार का वादा भी किया गया है। घोषणा पत्र में नोबल प्राइज की तर्ज पर टैगोर प्राइज देने का ऐलान भी किया गया है। देश में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। बीते 24 घंटे में 47,009 संक्रमित मिले। 21,206 ठीक हो गए, जबकि 213 की मौत हो गई। इस तरह एक दिन में ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 28,653 बढ़ गई। अकेले महाराष्ट्र में ही 30,535 संक्रमित मिले, जो राज्य में कोरोना के दौर में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 11 सितंबर को 24,886 केस आए थे, तब यह सबसे ज्यादा थे। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों ने उद्धव सरकार की मुश्किल बढ़ा दी है। मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर कहा था कि सचिन वझे को गृहमंत्री का संरक्षण था और उन्होंने वझे से हर महीने 100 करोड़ रुपए जमा करने को कहा था। शरद पवार ने कहा कि मुंबई पुलिस के पूर्व असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे की बहाली पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने की थी, मुख्यमंत्री या गृह मंत्री ने नहीं। रही बात देशमुख के इस्तीफे की, तो उस पर फैसला उद्धव लें। कोरोना के बढ़ते मामलो की वजह से जर्मनी में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है। संक्रमण को रोकने के लिए तैयार किए गए ड्राफ्ट प्रपोजल में लॉकडाउन को लगातार 5वें महीने बढ़ाने का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। चांसलर एंजेला मर्केल के ऑफिस की ओर तैयार किए गए प्रपोजल में लॉकडाउन को 18 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही गई है। सोमवार को होने वाली रीजनल और नेशनल लीडर्स की मीटिंग में इस पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है। इजराइल ने एयर पैसेंजर्स पर लगाई गई पाबंदियों को हटा दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने यह फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि दो महीने से लगाई गई पाबंदियां असंवैधानिक हैं। इसके बाद देश की कोरोना कैबिनेट ने यह फैसला किया। इससे पहले यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिर्फ 3000 यात्रियों को ही आने-जाने की इजाजत थी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का निजी बोइंग-757 विमान इन दिनों न्यूयॉर्क के एक नजदीकी हवाई अड्डे पर खड़ा धूल खा रहा है। इस विमान की खास बात ये है कि इसमें सोने का पानी चढ़ा हुआ बाथरूम है। साथ ही 24 कैरेट सोने के बक्कल्स वाले सीट बेल्ट भी हैं। यह विमान इससे पहले तक ट्रम्प के फोटो शूट, चुनाव प्रचार, विशिष्ट दौरों आदि के लिए किया जाता था। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रनों से हरा दिया. श्रीलंका लीजेंड्स को हराने के साथ ही इंडिया लीजेंड्स ने खिताब अपने नाम कर लिया. इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका के सामने 182 रन की चुनौती रखी थी.रविवार को खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल मुकबले में सचिन तेंदुलकर की टीम ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रनों से शिकस्त दी इरडा ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा के मामले में बीमा कंपनियां अगर किसी दावे को खारिज करती हैं तो उन्हें बीमाधारकों को इसकी स्पष्ट वजह बतानी होगी। कंपनियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि किसी दावे को सिर्फ ‘पूर्व धारणा या अनुमान’ के आधार पर खारिज नहीं किया जाना चाहिए। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सर्कुलर ‘स्वास्थ्य बीमा दावा निपटान’ में बीमा कंपनियों से स्वास्थ्य बीमा दावों के निपटान की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता बरतने को कहा है। शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ हुआ है। सेंसेक्स सोमवार को सुबह 282 अंकों की गिरावट के साथ 49,575.60 पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में शामिल 30 में 21 शेयरों में गिरावट है। पावर ग्रिड का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। निफ्टी 65 अंक नीचे 14,678.45 पर कारोबार कर रहा है।