क्षेत्रीय
20-Jul-2020

1 तिरोड़ी मुख्यालय में वनविभाग रेस्टहाउस के पास आर टी ओ परिवहन विभागद की अस्थायी जांच चौकी 25 जून से शुरु की गई है यहां के कमर्चारियों द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही है परिवहन विभागके कर्मचारि द्वारा जांच के नाम पर कागजात मांगे जाते हैं जिस खिडक़ी से कागजात लिए जाते है। मिली जानकारी के अनुसार उसीखिड़की से वाहन चालकों से पांच सौ से दो हजार रुपये वसूलकर उन्हे रसीद कम की दी जाने का मामला सामने आया है। जांच चौकी के नाम पर अवैध वसूली शुरु होगई है। 2 उकवा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोनपुरी में रविवार को एक ही परिवारके दो लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से सोनपुरी ग्राम मे हडक़ंप मचगया। सोनपुरी निवासी कोमल गिरिगोस्वामी के पुत्र एवं पुत्रीजो की बैंगलोर से आये थे जिनकी रिपोट पॉजिटिव आई है जिन्हें कोविड सेंटरभेज दिया गया है । इनके संपर्क में आये करीब दो दर्जन लोगो कोक्वोरोंटाईन किया गया है । जिसके चलतेम कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के द्वारा२० जुलाई से आगामी आदेश तक सम्पूर्ण उकवा क्षेत्र में टोटल लॉक डाउन घोषित करदिया है। 03. बालाघाट के उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के अंतर्गत ग्राम अरनामेटा निवासी रामनाथ मरावी के मवेशी बोदा को वन्य प्राणी बाघ द्वारा शिकार कर लिया । जानकारी मिलने पर आब्र्जवर अधिकारी मोहम्मद माज और वन परिक्षेत्र अधिकारी एन के काकोडिय़ा द्वारा निरीक्षण किया गया। विभाग ने संयुक्त तौर पर मानसून गश्ती के तहत वॉच टॉवर चंदिया पहाड़ी तक और पैदल गश्ती लगभग १२ किमी तक निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। 4 इन दिनों बिजली विभाग की अनियमितताएं एवं लापरवाही से बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ती जा रही है अनाप-शनाप बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं।कंपनी उपभोक्ताओं को परेशान कर रकही है। इसी तरह का एक मामलाचांगोटोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुडरु का सामने आया है। जिसमेंविगत २ वर्ष पूर्व गरीबा पिता मनसाराम का स्वर्गवास हो गया है उसके नाम का कनेक्शन परमानेंट डिस्कनेक्ट कर दिया गया था फिर भी बिजलीविभाग की लापरवाही से आज भी मृतक के नाम से बिजली बिल चले आ रहे है। 5 कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से जिले में फैल रहा है। सोमवार को संदिग्ध मरीजों को आई रिपोर्ट में 8 लोग संक्रमित पाये गये है। इनमें से एक मरीज बैहर की स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी है जो कोविड ड्यूटी में तैनात थी। बालाघाट जिले में अब तक कुल 74 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसमें से 51 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर गायखुरी में भर्ती 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ईलाज किया जा रहा है। 6 देश एक ओर कोरोना की संक्रामक बीमारी से जुझ रहा है इसेक बाद भी शहर के मंदिरो मे हरियाली आमवस्या शनि जंयती पर शनि मंदिर में विशेषअनुष्ठानों का आयोजन किया गया। बताया गया कि हरियाली आमवस्या का पर्व कोग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह से मनाया जाता है। इसे जीवती पर्व के नाम से जानाजाता हैं। इस दिन बैलो की पूजा अर्चना भी जाती है। करोना संक्रमण के बाद भी मंदिर में श्रद्वालुओं की भीड देखी गई। 7 जिले के अतिथि शिक्षक नियमिम करने की मांग कोलेकर सरकार से गुहार लगाते आ रहे है लेकिन सरकार के द्वारा किसी प्रकारका ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसके चलते जिले के अतिथि शिक्षको नेसोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर नियमित किए जाने की मांग की है। 8 बैहर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरलांजी की एक नवविवाहिता महिलामनीषा पति देवीलाल यादव की आग से जलने के दौरान मौत हो गई। पुलिस सेमिली जानकारी अनुसार मृतिका रविवार की रात को घर पर ही अचानक आग लग गईथी। जिसे बैहर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बालाघाट जिला चिकित्सायल रिफर किया गया। जहां सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि इस मामले में पुलिस के समक्ष परिजनो ने अपना कोईबयान दर्ज नही हुआ है। 9 माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल सार्टिफिकेटपरीक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम केबाद मिशन द्वारा संचालित एक हजार स्कूलों केपरीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई जिसमे मिशन एक हजार प्राचार्य कीबैठक कोविड १९ के नियमो का पालन करते हुए की गई गत वर्ष के परीक्षापरिणाम से वर्तमान सत्र के परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई । 10 मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे के निर्देश जल संसाधन विभाग के अनुसार मुख्य अभियंता जी. सुनैया ने गांगुलपारा जलाशय के स्लूस गेट के सुधार कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी एसडीओ व्ही के धुवारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गैरतलब है कि राज्य मंत्री कावरे 18 जुलाई को गांगुलपारा जलाशय के निरीक्षण पर गये थे। इस दौरान उन्होंने जलाशय का स्लूस गेट खराब होना पाया । जिसके कारण जलाशय में पानी का संग्रहण नहीं हो पा रहा है पूर्व में भी स्लूस गेट का सुधार कराने के निर्देश के बाद भी एसडीओ धुवारे के द्वारा गेट में सुधार कार्य नहीं कराया ।


खबरें और भी हैं